Advertisement
नीरज गैंग के पांच सदस्य पकड़े गये
नेपाली नगर में हुए गैंगवार मामले में छापेमारी जारी पटना : भू-माफिया नीरज सिंह के गैंग के पांच सदस्यों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से एक बोलेरो और एक नैनाे कार बरामद की गयी है. इसके अलावा हॉकी स्टिक भी मिली है. पकड़े गये लोग गैंगवार के दिन घटना स्थल पर […]
नेपाली नगर में हुए गैंगवार मामले में छापेमारी जारी
पटना : भू-माफिया नीरज सिंह के गैंग के पांच सदस्यों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से एक बोलेरो और एक नैनाे कार बरामद की गयी है. इसके अलावा हॉकी स्टिक भी मिली है.
पकड़े गये लोग गैंगवार के दिन घटना स्थल पर नीरज के साथ मौजूद थे और उन्होंने मारपीट की थी. पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर रही है. दावा है कि जल्द सभी आरोपित गिरफ्तार कर लिये जायेंगे. 15 दिसंबर की शाम नेपाली नगर में नीरज सिंह और किसलय सिंह के बीच भूमि विवाद को लेकर हुए गैंगवार के बाद पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी.
असलहा और दबंगई के बल पर जमीन कब्जा करने में सहयोग करनेवाले नीरज के गुर्गों एजी कॉलोनी निवासी विशाल कुमार, कर्ण सिंह, शौर्य कुमार व शानू कुमार तथा निहारो पथ निवासी शत्रुघ्न राय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
नीरज के इशारे पर करते थे मारपीट
पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार अपराधी नीरज के इशारे पर जमीन कब्जा कराने पहुंचते थे. नेपाली नगर की घटना के दिन भी ये लोग गये थे और फायरिंग व मारपीट में शामिल रहे. पुलिस ने इस मामले में धारा 147, 148, 149, 341, 323, 324, 504, 506, 307, 387, 448, 302, 120 बी, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही पूरे गैंग का सफाया हो जायेगा. उम्मीद है कि बहुत जल्द नीरज व कांड के अन्य अभियुक्त पकड़े जायेंगे. उधर घटना में घायल मंजीत और किसलय की हालत में सुधार हुआ है. वे दोनों पारस अस्पताल में भरती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement