21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी जमा कंवर्ग का रंग

दूसरे दिन भी जमा कंवर्ग का रंगआयोजित हुए कई इवेंट्सकलर्स ऑफ कंवर्ग का भी हुआ आयोजनलाइफ रिपोर्टर पटनानेशनल इंस्टीट्यूट अॉफ फैशन टेक्नोलॉजी यानी निफ्ट पटना कैंपस में आयोजित कंवर्ग 2015 के दूसरे दिन भी कई इवेंट्स का आयोजन हुआ. जिसमें कल्चरल, लिटररी और स्पोर्ट्स इवेंट्स शामिल थे. तीनों ही आयोजन में निफ्ट के सभी सेंटराें […]

दूसरे दिन भी जमा कंवर्ग का रंगआयोजित हुए कई इवेंट्सकलर्स ऑफ कंवर्ग का भी हुआ आयोजनलाइफ रिपोर्टर पटनानेशनल इंस्टीट्यूट अॉफ फैशन टेक्नोलॉजी यानी निफ्ट पटना कैंपस में आयोजित कंवर्ग 2015 के दूसरे दिन भी कई इवेंट्स का आयोजन हुआ. जिसमें कल्चरल, लिटररी और स्पोर्ट्स इवेंट्स शामिल थे. तीनों ही आयोजन में निफ्ट के सभी सेंटराें के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लेते हुए अपने कला, प्रतिभा और खेल कौशल काे भरपूर तरीके से दिखाया.गीत से झूमें स्टूडेंट्सकल्चरल इवेंट्स के तहत दूसरे दिन के आयोजन में अंताक्षरी, सोलो सांग, डुएट सांग, सोलो व ग्रुप डांसिंग का आयोजन किया गया. इसमें अंताक्षरी में दो-दो पार्टिसिपेंट की टीम थी वहीं अन्य ग्रुप प्रोग्राम में तीन से लेकर आठ तक पार्टिसिपेंट शामिल थे. सोलो सांग्स इवेंट में हिस्सा ले रहे स्टूडेंट्स ने नये व पुराने हिंदी फिल्मी गानों के दम पर पूरे माहौल को मस्ती से भर दिया. इसमें स्टूडेंट्स ने नाम गुम जायेगा, धुनकी धुनकी ला रे, दिल हुम हुम करे, खामोशिया, जैसे गानों को गाकर अपनी गायन प्रतिभा को बखूबी प्रदर्शित किया. ओरिटोरिकल इवेंट्स में भी दिखाया दमलिटररी इवेंट्स के तहत हिंदी, इंगलिश डिबेट और मिस्ट्री बॉक्स का आयोजन किया गया. इसमें मिस्ट्री बॉक्स में ट्रैश टू कैश सब्जेक्ट पर स्टूडेंट्स को क्रिएटिविटी करनी थी. इसके अलावा कलर्स आॅफ कंवर्ग 2015 के नाम से एक विशेष फोटोग्राफी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. ओरिटोरियल में पहला स्थान निफ्ट बंगलुरू की तुलसी ने हासिल किया. वहीं दूसरे स्थान पर निफ्ट नयी दिल्ली की आरूषि और निफ्ट हैदराबाद की अंशिका रही. इंगलिश डिबेट में पहला स्थान निफ्ट निफ्ट कोलकाता के रोहन रॉय वहीं दूसरा स्थान निफ्ट बंगलुरू की तुलसी व तीसरे स्थान पर निफ्ट पटना की मौमिता रही. लिटररे के अन्य इवेंट हिंदी डिबेट में निफ्ट बंगलुरू के अक्षय को पहला स्थान मिला वहीं निफ्ट हैदराबाद की हिमानी अग्रवाल दूसरे व निफ्ट कोलकाता के रोहन रॉय को तीसरा स्थान मिला. वहीं मिस्ट्री बॉक्स कंपीटिशन में पहला स्थान निफ्ट पटना, दूसरा स्थान निफ्ट शिलांग और तीसरे नंबर पर निफ्ट रायबरेली की टीम को मिला. इसमें मिस्ट्री बॉक्स में दो-दो स्टूडेंट्स की टीम थी जबकि अन्य में एक-एक स्टूडेंट थे.कलर्स ऑफ कंवर्ग में दिखे कई रंगलिटररी इवेंट्स के तहत ही कंवर्ग के दूसरे दिन कलर्स ऑफ कंवर्ग इवेंट का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन निफ्ट के डायरेक्टर जेनरल सुधीर त्रिपाठी ने किया. उन्होंने इस प्रदर्शनी में शामिल तसवीरों की तारीफ करते हुए इसमें शामिल हुए स्टूडेंट्स को और बेहतर करने की बधाई दी. इस बारे में जानकारी देते हुए इस इवेंट के आर्गनाइजर और निफ्ट पटना के फैकल्टी प्रोफेसर विनायक यशराज ने कहा कि इसमें कंवर्ग में हिस्सा ने रहे निफ्ट के सभी सेंटरों के स्टूडेंट्स को एक दिन का टाइम दिया गया था. जिसमें उनको इस आयोजन के कई रूपों को शूट करने को कहा गया था. इस प्रदर्शिनी में कंवर्ग के स्पीरिट को शूट करना था. इस आयोजन में करीब 35 फोटाे प्रदर्शनी को शामिल किया गया. जिसमें पहला स्थान निफ्ट रायबरेली को मिला वहीं निफ्ट मुंबई को दूसरा और निफ्ट जोधपुर को तीसरा स्थान मिला.बॉक्स मैटरदूसरे दिन के इवेंट्स के परिणामइवेंट गोल्ड सिल्वर ब्रांजबैटल ऑफ बैंड्स कांगडा पटना, नयी दिल्ली कन्नूरक्रॉसवर्ड नयी दिल्ली कन्नूर शिलांगअंताक्षरी पटना मुंबई कन्नूरसौ मीटर ब्यायज हैदराबाद कोलकाता बंगलुरूसौ मीटर गर्ल्स — — –3000 मीटर ब्यायज कन्नूर हैदराबाद नयी दिल्लीहाइ जंप, गर्ल्स बंगलुरू नयी दिल्ली हैदराबाद, गांधीनगरहाइ जंप, ब्यायज कन्नूर हैदराबाद मुंबईलांग जंप, गर्ल्स भुवनेश्वर नयी दिल्ली बंगलुरूलांग जंप, ब्यायज कोलकाता हैदराबाद नयी दिल्लीज्वेलीन थ्रो पटना भुवनेश्वर मुंबईरिले 400 मीटर, ब्यायज हैदराबाद पटना बंगलुरूरिले 400 मीटर, गर्ल्स भुवनेश्वर हैदराबाद बंगलुरूटेबल टेनिस, गर्ल्स, डब्ल्स पटना कोलकाता बंगलुरू, रायबरेलीटेबल टेनिस, ब्यायज, डब्ल्स हैदराबाद पटना कन्नूर, भुवनेश्वर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें