18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बियर बार में चली गोली चालक जख्मी

पटना सिटी: बियर बार में अचानक चली गोली से मैक्सीचालक राजू कुमार (36 वर्ष) जख्मी हो गया. गोली कहां से व किसने चलायी यह स्पष्ट नहीं हो सका है. यह घटना सोमवार की देर रात बाइपास थाना क्षेत्र के एनएच पर घटी . पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. एनएच- 30 पर करमलीचक स्थित […]

पटना सिटी: बियर बार में अचानक चली गोली से मैक्सीचालक राजू कुमार (36 वर्ष) जख्मी हो गया. गोली कहां से व किसने चलायी यह स्पष्ट नहीं हो सका है. यह घटना सोमवार की देर रात बाइपास थाना क्षेत्र के एनएच पर घटी . पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. एनएच- 30 पर करमलीचक स्थित कुमार बियर बार में सोमवार की देर रात अचानक गोली चलने की घटना से अफरा-तफरी मच गयी. गोली जेठुली निवासी रामजन्म राय के पुत्र मैक्सीचालक राजू कुमार को कमर में लगी.

जानकारी के अनुसार राजू ट्रांसपोर्ट नगर में माल अनलोड कर बियर बार में तीन मजदूरों के साथ खाना खा रहा था. तभी एक गोली उसके कमर में आकर लगी. गोली लगने के कुछ देर तक उसे पता नहीं चला. साथ रहे साथी ने देखा कि कमर के पास से खून बह रहा है. तब उसे गोली लगने का एहसास हुआ. हालांकि, गोली की आवाज लोगों ने सुनीं , तो यह समझा कि कहीं शादी में पटाखा फूटा है.

थोड़ी देर में खून से लथपथ राजू अचेत होकर गिर पड़ा. पुलिस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची और जख्मी को निजी उपचार केंद्र में भेजा. गोली बियर बार में सोफा से सट कर निकलते हुए राजू के कमर में लगी थी. पुलिस की ओर से कयास यह लगाया जा रहा है कि गोली चलते ही कुछ देर पहले होटल में पहले से खाना खा रहे चार लोग जायलो पर सवार होकर वहां से तेजी में निकल गये. संभवाना है कि उन्हीं लोगों के बीच से गोली चली है. बियर बार में सीसीटी कैमरे लगे हैं, पर चालू हालात में नहीं थे. थानाध्यक्ष मुखलाल पासवान ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें