स्वच्छ राष्ट्र और समाज में युवा की भूमिका महत्वपूर्णपंद्रह दिवसीय राष्ट्रीय युवा कोर प्रवेश प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजनकई जिलों के युवाओं ने लिया हिस्सालाइफ रिपोर्टर पटनादेश के युवा की भूमिका स्वच्छ राष्ट्र और समाज की स्थापना में अहम है. युवा अपनी जिम्मेदारी को समझे और बेहतर राष्ट्र बनाने में अग्रणी भूमिका निभाये. यह बात दीघा के विधायक संजीव चौरसिया ने कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत, निर्मल भारत के अभियान के पवित्र गंगा, स्वच्छ गंगा के तहत नमामि गंगे कार्यक्रम के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. श्री चौरसिया ने यह बातें नेहरू युवा केंद्र, पटना के तत्वाधान में पंद्रह दिनों तक आयोजित राष्ट्रीय युवा कोर प्रवेश प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कही. इस कार्यक्रम का संचालन जिला युवा समन्वयक रविंद्र मोहन ने किया और अध्यक्षता लखन चौधरी ने की. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर समाहर्ता वीरेंद्र पासवान थे.आत्मनिर्भर बने युवकविशिष्ट अतिथि वीरेंद्र पासवान ने हिस्सा ले रहे इन प्रतिभागियों से आह्वान करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों के प्रभाव का मूल्यांकन प्रतिवेदन भी तैयार करें. उन्होंने युवकों को कौशल उन्नयन के जरिये आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत पर जोर दिया. वहीं वैशाली के युवा समन्वयक रवींद्र कुमार रवि ने इस आयोजन में संचालित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा को प्रस्तुत किया. समाजसेवी रमाशंकर सिंह ने सामाजिक समरसता बनाने में युवा की भूमिका का आह्वान किया. इस आयोजन में समाजसेवी पप्पू वर्मा, वार्डन राम कुमार सिंह, दीपक कुमार, उमा कुमारी व स्वावलंबन के सचिव अनमोल कुमार ने भी हिस्सा लिया.
BREAKING NEWS
स्वच्छ राष्ट्र और समाज में युवा की भूमिका महत्वपूर्ण
स्वच्छ राष्ट्र और समाज में युवा की भूमिका महत्वपूर्णपंद्रह दिवसीय राष्ट्रीय युवा कोर प्रवेश प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजनकई जिलों के युवाओं ने लिया हिस्सालाइफ रिपोर्टर पटनादेश के युवा की भूमिका स्वच्छ राष्ट्र और समाज की स्थापना में अहम है. युवा अपनी जिम्मेदारी को समझे और बेहतर राष्ट्र बनाने में अग्रणी भूमिका निभाये. यह बात दीघा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement