मीडिया छोड़ बसायी अपनी डिजिटल दुनिया प्रैंकबाज व क्रेजी 4 बॉलीवुड इंडिया की टॉप वेबसाइट में शुमारमनोरंजन के साथ युवाओं को दे रहे रोजगारअतुल कुमार.पटनागूगल, यूट्यूब, फेसबुक, ट्वीटर और ब्लॉग जैसे साइट्स का हम सब इस्तेमाल करते हैं. नयी–नयी जानकारियोंके लिए, वीडियोज देखने के लिए या फिर अपनों से संवाद कायम करने के लिए इंटरनेट के माध्यम से हर कोई इनसाइटों का अपने–अपने तरीके से इस्तेमाल करता है, लेकिन क्या आपको पता है कि इन साइटों का अगर सलीके सेइस्तेमाल किया जाये तो ये साइट्स हमारी जिंदगी भी बदल सकती हैं. इंटरनेट के माध्यम से हम केवल एक लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप के सहारे इन साइट्स का इस्तेमाल कर मनोरंजन के साथ–साथ कमाई भी कर सकते हैं. ये साइट्स हमारी आजीविका का माध्यम भी बन सकती हैं. ऐसी ही कुछ अलग सोच के धनी कुंदन सफलता की नयी कहानी को लिख रहे हैं.मीडिया छोड़ शुरू किया कामपटना के कल्याणपुर गांव के रहनेवाले कुंदन शशिराज आज इन्हीं साइटों का सलीके से प्रयोग कर दिल्ली से सटे नोएडा में कई युवाओं को रोजगार प्रदान कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कई बड़े मीडिया घरानों में 11 साल तक नौकरी करने के बाद उन्हें लगा कि अब अपना काम करना चाहिए, जिसमें हर रोज कुछ नया, कुछ क्रियटिव करने को मिलेें इसी थीम को लेकर उन्होंने 2013 में इंडिया टीवी की नौकरी छोड़ एक लैपटॉप के सहारे इंटरनेट की दुनिया में काम करना शुरू किया और आज अपनी लगन व मेहनत के बदौलत डिजिटल मीडिया यानी इंटरनेट कंटेंट की दुनिया में एक स्थापित नाम बन गये हैं.एक लैपटॉप से बना डाली कंपनीमीडिया की नौकरी छोड़ने के बाद साल 2013 में कुंदन शशिराज ने अपने काम की शुरुआत एक लैपटॉप से कीऔर महज दो साल में ही एक अच्छी–खासी कंपनी खड़ी कर डाली. डिजिटल ब्रह्मा के नाम से उनकी कंपनी आज कई युवाओं को रोजगार प्रदान कर रही है. प्रैंकबाज, क्रेजी 4 बॉलीवुड, फ्रेम फंडा, जीरो बजट टॉकीज व क्रेजी फजके नाम से उनकी कंपनी डिजिटल की दुनिया में अपना परचम लहरा रही है. प्रैंकबाज भारत का सबसे बड़ा व मशहूरप्रैंक यू–ट्यूब चैनल हैं, उनके इस काम में उनकी धर्मपत्नी पायल व टीवी इंडस्ट्री के उनके दोस्त विकास अवाना उनका साथ दे रहे हैं.पुस्तक लिख खोले कमाई के राजइंटरनेट के माध्यम से कैसे हो सकती है कमाई जैसी किताब को लिख कर कुंदन ने इस रहस्य पर से परदा उठाया. इस किताब का प्रकाशन पुस्तक महल ने किया है. हिंदी में इंटरनेट से पैसे कैसे कमाएं व अंग्रेजी में ए लैपटॉप कैन चेंज योअर लाइफ नास से किताब लिख उन्होंने डिजिटल दुनिया की कई अनछुए पहलुओं को उजागर किया. किताब में बहुत ही सरल तरीके से उन्होंने बताया है कि कैसे कंप्यूटर का कम नॉलेज रखनेवाला एक साधारण इंसान भी इंटरनेट के जरिए मनोरंजन के साथ–साथ कमाई भी कर सकता है.मनोरंजन के साथ रोजगारदिल्ली से पटना आये कुंदन शशिराज ने बताया कि वो जल्द ही अपने इस थीम को स्किल डेवपलमेंट से जोड़ने की रूपरेखा तैयार करेंगे ताकि युवाओं को डिजिटल दुनिया में मनोरंजन के साथ–साथ रोजगार भी मिल सकेें वो अलग–अलग तरीकों से मसलन कार्यशाला आयोजित कर या फिर कोर्स के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को इस बात से अवगत करायेंगे कि इंटरनेट के जरिए हम साइट्स का इस्तेमाल कर न सिर्फ अपना मनोरंजन कर सकते हैं, नयी- नयी जानकारियों से अवगत हो सकते हैं बल्कि उससे अपनी बेरोजगारी दूर कर अच्छी कमाई भी कर सकते हैं.
BREAKING NEWS
मीडिया छोड़ बसायी अपनी डिजिटल दुनिया
मीडिया छोड़ बसायी अपनी डिजिटल दुनिया प्रैंकबाज व क्रेजी 4 बॉलीवुड इंडिया की टॉप वेबसाइट में शुमारमनोरंजन के साथ युवाओं को दे रहे रोजगारअतुल कुमार.पटनागूगल, यूट्यूब, फेसबुक, ट्वीटर और ब्लॉग जैसे साइट्स का हम सब इस्तेमाल करते हैं. नयी–नयी जानकारियोंके लिए, वीडियोज देखने के लिए या फिर अपनों से संवाद कायम करने के लिए इंटरनेट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement