Advertisement
इंटर साइंस टॉपर का परीक्षा केंद्र ब्लैकलिस्टेड
इंटर-मैट्रिक परीक्षाएं : कदाचार पर लगाम की तैयारी पटना : इंटरमीडिएट साइंस के टॉपर विकास कुमार ने जिस स्कूल में इंटर की परीक्षा दी थी, उस परीक्षा केंद्र को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ब्लैकलिस्टेड कर दिया है. वीआर कॉलेज किरतपुर, भगवानपुर, वैशाली के छात्र विकास कुमार का परीक्षा केंद्र सेंट फ्रांसिस हाइस्कूल, वैशाली था. […]
इंटर-मैट्रिक परीक्षाएं : कदाचार पर लगाम की तैयारी
पटना : इंटरमीडिएट साइंस के टॉपर विकास कुमार ने जिस स्कूल में इंटर की परीक्षा दी थी, उस परीक्षा केंद्र को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ब्लैकलिस्टेड कर दिया है. वीआर कॉलेज किरतपुर, भगवानपुर, वैशाली के छात्र विकास कुमार का परीक्षा केंद्र सेंट फ्रांसिस हाइस्कूल, वैशाली था.
इसके केंद्र के साथ ही पांच अन्य परीक्षा केंद्रों को भी ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है. 2016 की इंटरमीडिएट और मैट्रिक की परीक्षाएं इस केंद्र पर नहीं ली जायेंगी. मैट्रिक-इंटर की परीक्षाओं को लेकर इस बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति काफी सतर्कता बरत रही है.
समिति ने इन परीक्षाओं के केद्रों की लिस्ट सभी जिलों के डीएम और डीइओ को भेज दिया है. इन केंद्रों पर न तो मैट्रिक और न ही इंटर की परीक्षा ली जायेगी. इस बार इन दोनों परीक्षाओं में लगभग 30 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे.
पुलिस फोर्स के बीच होगा इस बार मैट्रिक की परीक्षा
समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि 2015 की परीक्षा में जिन परीक्षा केंद्रों पर कदाचार किया गया था. इन केंद्रों पर 2016 मैट्रिक और इंटर की परीक्षा नहीं ली जायेगी. इसके लिए समिति की ओर से कुछ स्कूलों और काॅलेजों की लिस्ट संबंधित डीएम और डीइओ को भेज दी है.
सभी डीएम से यह भी कहा गया है कि जिन परीक्षा केंद्र पर कदाचार का थोड़ा भी शक हो, तो वहां पर अधिक-से-अधिक पुलिस फोर्स को लगाएं. चूंकि इस बार पिछले साल से मैट्रिक में कई लाख छात्रों की बढ़ोतरी हो रही है. लेकिन, परीक्षा केंद्र सीमित हैं. ऐसे में अगर परीक्षा केंद्र ऐसे स्कूल और कॉलेजों को बनाया जायेगा, जहां पर थोड़ा-बहुत कदाचार हो रहा है, तो इन केंद्रों पर पुलिस फोर्स के बीच परीक्षा ली जाये.
इन स्कूलों को किया गया ब्लैक लिस्टेड
– विद्या निकेतन, महनार, वैशाली
– सेंट फ्रांसिस हाइस्कूल, वैशाली
– रामलखन सिंह यादव काॅलेज, नवादा
– गायत्री शिक्षा निकेतन, सिमरी बख्तियारपुर
– एमएम महिला कॉलेज, अारा
– राजकीय कन्या हाइस्कूल, आरा
शपथपत्र भरने पर ही मिलेगा एडमिट कार्ड
पटना : ऑल इंडिया प्री मेडिकल एंड प्री डेंटल एंट्रांस एग्जामिनेशन (एआइपीएमटी) को लेकर सीबीएसइ दिशा निर्देश जारी करने जा रहा है. पहली बार सीबीएसइ एआइपीएमटी के अभ्यर्थी से शपथपत्र भरवाने जा रहा है. शपथपत्र भरने पर ही अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड मिलेगा. प्रत्येक अभ्यर्थी को फाॅर्म भरने के साथ ही शपथपत्र का एक कॉलम भी भरना होगा. सीबीएसइ की मानें तो पहली बार ऐसा शपथपत्र भरवाया जा रहा है.
नियम तोड़ा तो तीन साल तक नहीं दे पायेंगे परीक्षा
शपथपत्र के माध्यम से सीबीएसइ हर अभ्यर्थी से लिखवा रहा है कि सीबीएसइ की परीक्षा के किसी भी नियम को अभ्यर्थी नहीं तोड़ेंगे. अगर नियम को तोड़ा, तो अगले तीन सालों तक एआइपीएमटी में शामिल नहीं होंगे. सूत्रों की मानें तो कदाचार से संबंधित नियम को तोड़नेवाले अभ्यर्थी को तीन साल तक परीक्षा नहीं देने दिया जायेगा.
15 दिसंबर से 12 जनवरी तक भरे जायेंगे आवेदन
एआइपीएमटी की तिथि घोषित होने के बाद सोमवार को फाॅर्म भरने की तिथि भी घोषित कर दी गयी है. देर रात सीबीएसइ की वेबसाइट पर फाॅर्म डाल दिया गया है. अभ्यर्थी 15 दिसंबर से फाॅर्म भर सकेंगे. फाॅर्म पूरी तरह से ऑनलाइन ही भरे जायेंगे. इस बार ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 12 जनवरी तक रखा गया है. लेट फाइन के साथ 13 फरवरी तक आवेदन अभ्यर्थी कर पायेंगे.
सामान्य अभ्यर्थी को देना हाेगा दो रुपये ज्यादा
इस बार एआइपीएमटी का फाॅर्म भरने की फीस बढ़ा दी गयी है. सामान्य अभ्यर्थी को जहां दो सौ रुपये ज्यादा देने होंगे, वहीं एससी और एसटी अभ्यर्थियों को एक सौ रुपये ज्यादा फीस देनी होगी. सामान्य अभ्यर्थी को 1200 की जगह 1400 रुपये फीस जमा करनी होगी, वहीं एससी और एसटी अभ्यर्थियों को 650 की जगह 750 रुपये जमा करने होंगे.
एक अप्रैल से मिलेगा एडमिट कार्ड
एआइपीएमटी के एक महीने पहले यानी एक अप्रैल से अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पायेंगे. सीबीएसइ इस बार एक महीने का समय अभ्यर्थियों को दे रहा है. इससे किसी भी तरह की एडमिट कार्ड में दिक्कतें हाेने पर अभ्यर्थी उसे सही करवा सकेंगे.
पांच जून को निकलेगा रिजल्ट
सीबीएसइ ने एआइपीएमटी का रिजल्ट की तिथि भी घोषित कर दी है. पांच जून को एआइपीएमटी का रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा. ज्ञात हो कि देश भर के तमाम राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेज में 15 फीसदी नामांकन एआइपीएमटी में सफल अभ्यथी के लिए रिजर्व होता है. रिजल्ट निकलने के बाद रैंक के अनुसार अभ्यथी को कॉलेज एलॉट किया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement