Advertisement
पटना @ 10.5 डिग्री सेल्सियस
पटना : सर्दी के मौसम में लोग अधिकतम ठंड का इंतजार करते हैं. जब कोहरा व बादल के साथ हल्की कनकनी आती है, तो लोग घरों में दुबक जाते हैं. लेकिन, सोमवार को जब इस सीजन का सबसे न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री रहा, तो लोगों को ठंड महसूस ही नहीं हुई. दिन में सूर्य निकलने […]
पटना : सर्दी के मौसम में लोग अधिकतम ठंड का इंतजार करते हैं. जब कोहरा व बादल के साथ हल्की कनकनी आती है, तो लोग घरों में दुबक जाते हैं. लेकिन, सोमवार को जब इस सीजन का सबसे न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री रहा, तो लोगों को ठंड महसूस ही नहीं हुई.
दिन में सूर्य निकलने के बाद अधिकतम तापमान भी बढ़ गया और लोगों ने धूप का भरपूर मजालिया. लोगों को यह महसूस ही नहीं हुआ कि रविवार की देर रात से न्यूनतम तापमान गिरना शुरू हुआ था, जो सुबह साढ़े पांच बजे 10.5 पर आकर रुक गया. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक न्यूनतम तापमान में अभी और गिरावट हो सकती है.
ऐसी रही पारे की चाल
तारीख अधिकतम न्यूनतम
14 दिसंबर 23.9 10.5
13 दिसंबर 24 13
12 दिसंबर 23 15
11 दिसंबर 24 14
10 दिसंबर 20 15
10 डिग्री तक िगरेगा पारा
तारीख न्यूनतम अिधकतम
15 दिसंबर 11.0 23.0
16 दिसंबर 11.0 24.0
17 दिसंबर 10.0 23.0
18 दिसंबर 10.0 23.0
19 दिसंबर 11.0 23.0
20 दिसंबर 11.0 24.0
(नोट : मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आसमान साफ रहने की संभावना है. तापमान िडग्री सेल्सियस में)
शिमला का विझोभ आया तो बढ़ेगा कोहरे का कहर
पटना : मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले दो दिनों तक दिन का मौसम सामान्य रहेगा और रात में तापमान एक या दो डिग्री गिरने की संभावना है. शिमला से एक विक्षोभ बढ़ा है. अगर यह बिहार तक पहुंचता है, तो यहां कोहरा बन सकता है. लेकिन, इस विझोभ के भी यहां पहुंचने में दो दिनों का समय लगेगा. सोमवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री तक पहुंचा है.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन के मुताबिक तत्काल दो दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. इस कारण से दिन में सूरज की रोशनी धरती तक सीधी पहुंचेगी और लोग गुलाबी ठंड का मजा लेंगे. देर रात नमी के कारण ओस पड़ती रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement