उग्रतार महोत्सव वविासकिाफिर से जिंदा होगी संस्कृति, कला व परंपरातीन दिवसीय उग्रतारा महोत्सव का पर्यटन मंत्री अनिता देवी ने किया उद्घाटन विलुप्त होती कला को सहेजने की जरूरत सहरसा कार्यालय ़ महिषी प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकमल क्रीड़ा मैदान में सोमवार को श्री उग्रतारा महोत्सव-2015 का शुभारंभ पर्यटन मंत्री अनिता देवी ने किया़ इस मौके पर उन्होंने कहा कि विलुप्त होती कला व परंपरा को सहेजने की जरूरत है़ पर्यटन मंत्री ने महिषी की महिमा का बखान करते कहा कि इस धरती का महत्व प्रागैतिहासिक काल से ही रहा है. जहां शंकराचार्य तक को पराजित होना पड़ा. समारोह के विशिष्ट अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ अब्दुल गफूर ने कहा कि जिले में कई धार्मिक स्थल ऐसे हैं, जिन्हें पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जा सकता है. मंडन मिश्र व संत कारू खिरहरि की धरती पर… मंडन मिश्र, संत लक्ष्मीनाथ गोसांईं, कारू खिरहरि की धरती पर पहली बार राज्य की पर्यटन मंत्री अनिता देवी का उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर भव्य स्वागत किया गया. स्वरांजलि के कलाकारों द्वारा स्वागतम, शुभ स्वागतम, आनंद मंगल मंगलम गीत से पर्यटन मंत्री सहित मंच पर बैठे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर व अन्य मौजूद अतिथि मंत्रमुग्ध हुए.
BREAKING NEWS
उग्रतार महोत्सव वविासकिा
उग्रतार महोत्सव वविासकिाफिर से जिंदा होगी संस्कृति, कला व परंपरातीन दिवसीय उग्रतारा महोत्सव का पर्यटन मंत्री अनिता देवी ने किया उद्घाटन विलुप्त होती कला को सहेजने की जरूरत सहरसा कार्यालय ़ महिषी प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकमल क्रीड़ा मैदान में सोमवार को श्री उग्रतारा महोत्सव-2015 का शुभारंभ पर्यटन मंत्री अनिता देवी ने किया़ इस मौके पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement