18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दुकानों पर छापा, चार लाख की दवाएं जब्त

पांच दुकानों पर छापा, चार लाख की दवाएं जब्त- वैलेस दवा दुकान पर 3 रुपये का इंजेक्शन 13.30 रुपये में बेचा जा रहा था- पुलिस सुरक्षा बल के साथ औषधि विभाग ने मारा छापासंवाददाता, पटनादो दिनों के अंतराल के बाद औषधि विभाग फिर अपना अभियान छेड़ दिया. सोमवार को राज्य सभा समिति की ओर से […]

पांच दुकानों पर छापा, चार लाख की दवाएं जब्त- वैलेस दवा दुकान पर 3 रुपये का इंजेक्शन 13.30 रुपये में बेचा जा रहा था- पुलिस सुरक्षा बल के साथ औषधि विभाग ने मारा छापासंवाददाता, पटनादो दिनों के अंतराल के बाद औषधि विभाग फिर अपना अभियान छेड़ दिया. सोमवार को राज्य सभा समिति की ओर से पांच टीमें बनायी गयीं. टीमों ने शहर के लक्ष्मी फार्मा, जय हनुमान, आरपी इंटरप्राइजेज, ओराे फार्मा और वैलेस फर्मा दवा दुकान पर छापेमारी की. कुम्हरार गुमटी के पास संचालित हो रहे वैलेस फार्मा से चार लाख रुपये दवा जब्त की गयी. इन दवाओं में खासतौर पर मैक्ट्रोन मैक्स 500 इंजेक्शन, मैक्ट्रोन आदि दवा जब्त की गयी. अौषधि विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर के अनुसार यहां पर तय रेट से अधिक दाम में दवा बेचने का कारोबार चल रहा था. मजे की बात तो यह है कि तीन रुपये के इंजेक्शन का 13.30 रुपये और 115 रुपये की दवा का 262 रुपये लिये जा रहे थे. अधिकारियों के अनुसार वैलेस फार्मा के पास कई तरह के नकली बिल से दवाएं बेची जा रही थीं. इसके अलावा सीएनएफ की पांच गोदाम पर छापेमारी की गयी, जहां पर बिल के सेंपल लिये गये हैं. इस संबंध में औषधि विभाग के इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने बताया कि सोमवार को पांच दवा दुकानों और सीएनएफ के कई गोदामों पर छापेमारी की गयी हैं नमूनों की जांच करने के बाद कार्रवाई की जायेगी. राज्य सभा समिति के अधिकारियों ने बताया कि सेल टैक्स के अलावा पुलिस विभाग की जवानों की टीम मौजूद थी. सुरक्षा को देखते हुए पांचों ड्रग इंस्पेक्टर को सुरक्षा बल दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें