18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से फूटा गुस्सा, आगजनी, सड़क जाम

हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से फूटा गुस्सा, आगजनी, सड़क जाम फ्लैग दूध कारोबारी हत्याकांड. दो पखवारे के बाद भी छुट्टे घूम रहे हैं अपराधी – परिजनों व समर्थकों ने राहगीरों से की बदतमीजी, वाहनों के शीशे फोड़े – चिरैयाटांड़ पुल के ऊपर व नीचे कर दिया जाम, वाहनों की लग गयी लंबी कतार – […]

हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से फूटा गुस्सा, आगजनी, सड़क जाम फ्लैग दूध कारोबारी हत्याकांड. दो पखवारे के बाद भी छुट्टे घूम रहे हैं अपराधी – परिजनों व समर्थकों ने राहगीरों से की बदतमीजी, वाहनों के शीशे फोड़े – चिरैयाटांड़ पुल के ऊपर व नीचे कर दिया जाम, वाहनों की लग गयी लंबी कतार – 30 नवंबर को हुई थी मेघनाथ राय की हत्या, 14 दिसंबर तक नहीं हुई है गिरफ्तारी – पुलिस ने पहले बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा, फिर डीएसपी के समझाने पर हटा जामसंवाददाता, पटना 30 नवंबर को कंकड़बाग थाने के आजाद नगर में हुए दूध कारोबारी मेघनाथ राय (40) की हत्या के मामले में एक भी अपराधी के नहीं पकड़े जाने से सोमवार को परिजनों व लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. वे सड़क पर उतर गये. गुस्साये लोगों ने चिरैयाटांड़ पुल के देवी मंदिर के पास टायर जला कर आगजनी की और सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इतनी ही नहीं, उन लोगों ने पुल के ऊपर भी लोगों के वाहनों को रोक दिया. इसके साथ ही राहगीरों से बदतमीजी की और वाहनों के शीशे फोड़ दिये. पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब नहीं माने तो पहले बल प्रयोग कर खदेड़ दिया. उसके बाद भी स्थिति नहीं संभली, तो सदर डीएसपी पीके मंडल पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाया कि पुलिस उन लोगों को पकड़ने के लिए प्रयासरत है और जल्द ही पकड़ लिया जायेगा. इसके बाद लोगों ने जाम हटाया. तब जाकर यातायात सामान्य हुई. इधर कंकड़बाग थानाध्यक्ष विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि जिन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है, उन सभी की गिरफ्तारी पर न्यायालय से रोक लगी हुई है. तीन घंटे तक लगा रहा जाम करीब तीन घंटे तक लोगों के प्रदर्शन के कारण उस इलाके में यातायात पूरी तरह बाधित हो गयी. चिरैयाटांड़ पुल के ऊपर व नीचे सभी दिशाओं से आनेवाले वाहनों को रोक दिया गया. इसके कारण भीषण जाम लग गया. करबिगहिया की ओर से चिरैयाटांड़ आनेवाले वाहन जहां के तहां खड़े हो गये और भीषण जाम लग गया. इसके बाद पुलिस ने चिरैयाटांड़ पुल की ओर जानेवाले वाहनों को मीठापुर बस स्टैंड की ओर डायवर्ट कर दिया. इसके साथ ही राजेंद्र नगर इलाके से आनेवाले वाहनों को राजेंद्र नगर व कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ से डायवर्ट किया गया और लोगों को यह जानकारी दी गयी कि आगे जाम लगा है, इसलिए वे वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर जा सकते हैं. आठ लोगों के खिलाफ दर्ज है प्राथमिकी दूध व्यवसायी मेघनाथ राय की हत्या के बाद भाई विजय कुमार ने आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि हत्या पुरानी रंजिश के कारण की गयी है. आवेदन में लिखा है कि पांच साल पहले तारकेश्वर के परिवार से मारपीट हुई थी. इसी वजह से हत्या की गयी है. 30 नवंबर को छह बजे शाम में चांदमारी रोड आजाद नगर में मेघनाथ को रपेट कर गोली मारी गयी थी. गोली पीछे से उसके सिर में मारी गयी. इसके दो घंटे बाद के बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गयी थी. मेघनाथ राय कंकड़बाग थाना क्षेत्र के आजाद पथ गली नंबर-2 के रहनेवाले थे. वे लोगों को लिट्टी की दावत देने की तैयारी में लगा था कि इसी बीच घर से 10 कदम दूरी पर अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें