दीघा-आशियाना रोड में अगलगी में पांच दुकान खाक, 20 लाख की संपत्ति का नुकसान- आग बुझाने के क्रम में सिलेंडर हुआ विस्फोट, होमगार्ड जवान घायल- राजीव नगर थाना क्षेत्र का मामला, शॉट सर्किट से आग लगने की आशंका संवाददाता, पटना राजीव नगर थाने के दीघा-आशियाना रोड में अगलगी में चार दुकान जलकर खाक हो गयी और इसमें 20 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. अगलगी में दो कंप्यूटर सेंटर, एक हार्डवेयर दुकान, एक फर्नीचर दुकान व एक चाय दुकान जल गयी. इस दौरान एक फर्नीचर दुकान में सो रहा कर्मचारी राजेंद्र मिस्त्री बाल-बाल बच गया. आग तेज हुई तो वह गरमी के कारण उठा और फिर निकल कर भागा. घटना की सूचना मिलने पर जब फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग को बुझाया जाने लगा तो चाय दुकान में रखा सिलेंडर विस्फोट कर गया, जिसके कारण होमगार्ड जवान शंकर कुमार आंशिक रूप से घायल हो गया. कंप्यूटर सेंटर डेवलपर टेक्नोक्रेट के दुकानदार अविनाश कुमार अमन के अनुसार कंप्यूटर व अन्य सामान जला है, जिससे आठ लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. दूसरे दूकानदार मयंक के अनुसार सात लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. फर्नीचर दुकान में चार लाख की संपत्ति जली है और चाय दुकानदार का पांच हजार का सामान आग में खाक हो गया. मैरेज हॉल का डेकोरेटेड गेट भी जला आग करीब एक बजे रात में शॉट सर्किट से लगी. दुकानों के बगल में ही स्थित मंगलम मैरेज हॉल के डेकोरेटेड गेट भी जल गया. बताया जाता है कि हार्डवेयर दुकान में पहले शॉट सर्किट से आग लगी और यह बढ़ते-बढ़ते अगल-बगल की दुकानों में फैलने लगी. रात होने के कारण किसी को पता नहीं चला और आग ने भयावह रूप ले लिया, जिसके कारण सटी हुई सभी दुकानों में आग लग गयी. एक राहगीर ने आग लगे देखा तो फिर फोन से राजीव नगर पुलिस को जानकारी दी. पहले पुलिस और फिर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और दो घंटे की अथक मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
BREAKING NEWS
दीघा-आशियाना रोड में अगलगी में पांच दुकान खाक, 20 लाख की संपत्ति का नुकसान
दीघा-आशियाना रोड में अगलगी में पांच दुकान खाक, 20 लाख की संपत्ति का नुकसान- आग बुझाने के क्रम में सिलेंडर हुआ विस्फोट, होमगार्ड जवान घायल- राजीव नगर थाना क्षेत्र का मामला, शॉट सर्किट से आग लगने की आशंका संवाददाता, पटना राजीव नगर थाने के दीघा-आशियाना रोड में अगलगी में चार दुकान जलकर खाक हो गयी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement