पटना: एनडीए नेताओं ने रैली को ‘फ्लॉप-शो’ करार दिया है. राजग के प्रदेश संयोजक नंद किशोर यादव ने रैली को लेकर कहा कि ‘शोर तो बहुत सुना था हाथी की दुम का, देखा तो मोटा रस्सा निकाला. भीड़ नगण्य थी.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय मयूख, विधायक संजय सिंह टाइगर, चितरंजन कुमार, प्रेम रंजन पटेल, विजय कुमार सिन्हा, विधान पार्षद लाल बाबू प्रसाद, सत्येंद्र नारायण कुशवाहा, प्रदेश महामंत्री प्रो सूरज नंदन मेहता, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष राजेश वर्मा, अतुल कुमार, संजय गुप्ता, पार्टी के प्रदेश सह प्रशिक्षण प्रभारी सतपाल नरोत्तम व प्रो अजफर शमसी ने भी रैली को फ्लॉप कहा. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार व प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि राजद की पिछली रैलियों के मुकाबले इस बार कम भीड़ जुटी.
पार्टी के प्रदेश महासचिव रवींद्र सिंह, डॉ नवीन कुमार आर्य व लोक प्रकाश सिंह ने कहा कि रैली के लिए कार्यदिवस को जान-बूझ कर चुना गया, ताकि स्कूली बच्चों व कर्मचारियों को कार्यालय जाने में परेशानी हो. ग्रामीण कार्य मंत्री डॉ भीम सिंह , पूर्व मंत्री सह जदयू उपाध्यक्ष सोनाधारी सिंह, जदयू नेता रफी अहमद ने भी इसकी आलोचना की. भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल, राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष नागमणि, छात्र जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रत्यूष नंदन, कांग्रेस के वेंकटेश रमण ने भी इसे फ्लॉप कहा.