पटना: पटना जंकशन पर रैली में शामिल होनेवाले लोगों के आने व उन्हें गंतव्य तक भेजने के लिए रेल एसपी उपेंद्र कुमार सिन्हा ने खुद कमान संभाल रखी थी. वे सुबह से ही पटना जंकशन पर डटे रहे और सुरक्षा व्यवस्था की मॉनीटरिंग करते रहे.
उनके साथ रेल डीएसपी संजय कुमार, राजेंद्र सिंह, पटना जंकशन जीआरपी थानाध्यक्ष रामपुकार सिंह पल-पल की जानकारी लेते रहे. रैली स्पेशल ट्रेनों में जीआरपी ने लोगों को चढ़ने व उतरने में काफी मदद की.
बनाये गये थे दो नियंत्रण कक्ष
रैली को लेकर पटना जंकशन की सुरक्षा काफी कड़ी कर दी गयी थी. जंकशन पर इंजन के पास व करबिगहिया में नियंत्रण कक्ष बनाये गये थे. जहां पदाधिकारी व काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. ये पुलिसकर्मी लोगों को पटना जंकशन की ओर भेज रहे थे. इसके अलावा पटना जंकशन के पार्सल कार्यालय, विकलांग पड़ाव, मुख्य प्रवेश द्वार एवं सभी प्लेटफॉर्मो पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी, ताकि रैली में शामिल होनेवाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. रात साढ़े 11 बजे अंतिम स्पेशल ट्रेन जंकशन से रवाना हुई, जिसके बाद रेल एसपी व अन्य पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली.