विभिन्न घटनाओं में गंगा नदी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गयी. दानापुर में गैस वेंडर व बख्तियारपुर में 18 वर्षीय युवक की मौत गंगा में डूब जाने से हो गयी. वहीं, बख्तियारपुर में अपनी बेटी के घर आये अधेड़ व्यक्ति की मौत भी गंगा नदी में स्नान के दौरान डूब जाने से हो गयी.
पटना: दानापुर प्रतिनिधि के अनुसार गजाधरचक निवासी सत्येंद्र प्रसाद के 28 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार का शव गोला घाट से पुलिस ने गोताखोर के सहयोग से बरामद कर लिया. शव को अनुमंडलीय अस्पताल में अंत्यपरीक्षण करा कर परिजनों को सौंप दिया. शव मिलते ही मृतक की मां व पत्नी चीत्कार कर उठीं, जिससे गांव में मातम पसर गया.
पिंटू गैस वेंडर था. बख्तियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार मोगलपुरा डीह निवासी दिलीप कुमार के 18 वर्षीय पुत्र मणिकांत की मौत गंगा में डूबने से हो गयी. जानकारी के अनुसार करौटा घाट पर गंगा नदी के गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बरामद कर लिया. बाढ़ प्रतिनिधि के अनुसार अचुआरा गांव में चिमनी के पास स्नान के दौरान गंगा नदी में डूब जाने से अधेड़ रामचंद्र राय की मौत हो गयी. प्रभारी थानाध्यक्ष हरिशचंद्र पासवान ने बताया कि मृतक समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय का निवासी था. अपनी पुत्री के यहां आया था.