पटना: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पटना में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के 3 करोड़ 56 लाख रुपये की फर्जी निकासी की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि एजी ने भी बिहार में वित्तीय कुप्रबंधन की चर्चा की है.
हजारों करोड़ रुपये के एसी-डीसी बिल का समायोजन नहीं हो पाया है. पटना जिले में ही इससे पहले भी उत्पाद विभाग में फर्जी निकासी की गयी थी. राज्य में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत भारी घोटाला किया गया.
उन्होंने कहा कि राज्य में बिचौलियों, दलालों व ठगों की पहुंच राजकीय खजाने तक हो गयी है. राज्य के खजाने का पैसा दक्षिण भारत के राज्यों में निकाल लिये गये, लेकिन मुख्यमंत्री को इसकी भनक तक नहीं लगी. मुख्यमंत्री सचिवालय का दक्षिण की कंपनियों से मधुर संबंध है. अधिकांश कार्य इन्हीं कंपनियों को सौंपे गये हैं.