11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें तीन

पटना सिटी की खबरें तीन पॉप गायक गुरुदास मान सिंह ने मत्था टेका पटना सिटी. पंजाबी पॉप गायक गुरुदास मान सिंह ने गुरुवार की शाम तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में मत्था टेका. शाम के सजे दीवान में शामिल होने आये गुरुदास मान सिंह ने आरती में हिस्सा और ज्ञानी सुखदेव सिंह द्वारा गुरु […]

पटना सिटी की खबरें तीन पॉप गायक गुरुदास मान सिंह ने मत्था टेका पटना सिटी. पंजाबी पॉप गायक गुरुदास मान सिंह ने गुरुवार की शाम तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में मत्था टेका. शाम के सजे दीवान में शामिल होने आये गुरुदास मान सिंह ने आरती में हिस्सा और ज्ञानी सुखदेव सिंह द्वारा गुरु महाराज के जीवन दर्शन पर कही जा रही कथा भी सुनी. श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में मत्था टेकने आये पॉप गायक ने कहा कि वह आज जो कुछ भी है, वह गुरु महाराज की देन है. गुरु महाराज की जन्मस्थली में आकर काफी शांति व सुकुन मिला है. तख्त के ग्रंथी ज्ञानी बलदेव सिंह ने आर्शीवाद स्वरूप सिरोपा भेंट किया. तख्त साहिब में पॉप गायक का स्वागत प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार सरजिंदर सिंह, सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा, चेयरमैन गुरेंद्रपाल सिंह , निष्काम सेवा जत्था के बाबा इंदरजीत सिंह व अधीक्षक अवतार सिंह ने किया. इन लोगों ने 2016 में वैशाखी पर आयोजित होनेवाले पटना साहिब महोत्सव व 350 वें गुरु पर्व में शामिल होने का उनसे आग्रह किया.विवाद में मां ने तीन माह के बच्चे संग खाया जहर पटना सिटी. रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के घाना मुहल्ले में रहनेवाली महिला ने पारिवारिक विवाद से दुखी होकर तीन माह के बेटे के साथ जहर खाकर जान देने की चेष्टा की. हालांकि, परिजनों ने दोनों को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भरती कराया है. भरती महिला का उपचार कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि मां व बेटे की स्थिति में सुधार है. पीड़ित महिला 21 वर्षीया रिंकी देवी ने बताया कि अधिवक्ता पति सत्य प्रकाश महतो द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाता था ़ इसी से से तंग आकर उसने यह कदम उठाया , लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था़ डॉक्टर व नर्स की हाजिरी काटी पटना सिटी. नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल में गुरुवार को भी अधीक्षक ने लेट आनेवाले 15 डॉक्टरों व 20 नर्सों की हाजिरी काटी . अस्पताल अधीक्षक डॉ संतोष कुमार ने बताया कि लेटलतीफी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. इधर, कालेज में भी प्राचार्या डॉ शिव कुमारी प्रसाद ने लेट आनेवाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की. अनुमंडल कार्यालय में भी एसडीओ योगेंद्र सिंह कर्मियों की उपस्थिति से संबंधित रिपोर्ट जिलाधिकारी के पास भेज रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें