यह नजारा है अभी पूरे पटना शहर का. डीआइजी सेंट्रल शालीन के आदेश के बाद पूरे शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है और कोई भी ऐसा चौक-चौराहा नहीं बचा है, जहां चेकिंग टीम को तैनात नहीं किया गया है.
खास बात यह है कि हर चौराहे पर चारों ओर से घेराबंदी कर दी गयी है, ताकि अगर किसी भी दिशा से कोई भी बना हेलमेट या ट्रिपल लोड बाइकर्स गुजरे तो उन्हें पकड़ लिया जाये. बुधवार को 1536 लोगों से एक लाख 61 हजार जुर्माना वसूला गया.