21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइआइटी पटना में हुआ शानदार प्लेसमेंट

आइआइटी पटना में हुआ शानदार प्लेसमेंटअभी तक 70 स्टूडेंट्स का हुआ प्लेसमेंट21 कंपनियों ने दिया स्टूडेंट्स को मौकालाइफ रिपोर्टर पटनाआइआइटी पटना में इस बार जबरदस्त प्लेसमेंट हुआ है. अभी तक 21 कंपनियां प्लेसमेंट कर चुकी हैं. सबसे अहम यह है कि इस बार प्लेसमेंट पैकेज में भी इजाफा हुआ है. पहली बार ऐसा हुआ है […]

आइआइटी पटना में हुआ शानदार प्लेसमेंटअभी तक 70 स्टूडेंट्स का हुआ प्लेसमेंट21 कंपनियों ने दिया स्टूडेंट्स को मौकालाइफ रिपोर्टर पटनाआइआइटी पटना में इस बार जबरदस्त प्लेसमेंट हुआ है. अभी तक 21 कंपनियां प्लेसमेंट कर चुकी हैं. सबसे अहम यह है कि इस बार प्लेसमेंट पैकेज में भी इजाफा हुआ है. पहली बार ऐसा हुआ है कि आइआइटी पटना के एक छात्र को एक करोड़ 80 लाख रुपये का पैकेज मिला है. यह जानकारी रजिस्ट्रार सुभाष पांडेय ने दी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा कई स्टूडेंट्स को 20-30 लाख रुपए तक का पैकेज भी मिला है. हालांकि आइआइटी पटना प्लेसमेंट सेल ने व्यक्तिगत रूप से किसी स्टूडेंट या कंपनी के पैकेज को सार्वजनिक करने की बजाए औसत पैकेज को ही सार्वजनिक किया है.नये कैंपस में आयी कई बड़ी कंपनियांइस बारे में और जानकारी देते हुए आइआइटी पटना के प्लेसमेंट सेल के प्रमुख प्रो.केसी रे ने बताया कि इस बार पिछले वर्ष की तुलना में प्लेसमेंट में जबरदस्त फायदा स्टूडेंट्स को मिल रहा है. नए कैंपस की तरफ बड़ी कंपनियां आकर्षित हुई हैं. यही वजह है कि काफी तेजी से कंपनियां इस बार प्लेसमेंट कर रही हैं. अभी तक 21 कंपनियों में बीटेक और एमटेक के कुल 70 स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट मिला है. इनमें बीटेक के 65 और एमटेक के 5 स्टूडेंट शामिल हैं. अभी तक न्यूनतम 5-6 लाख रुपए पैकेज मिला है जबकि अधिकतम पैकेज इस बार रिकॉर्ड तोड़ चुका है और वह है 1.80 करोड़ रुपए. गूगल ने ऑफ कैंपस प्लेसमेंट में बीटेक कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट आशुतोष अग्रवाल को यह ऑफर दिया है. अभी दर्जनों कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आने वाली हैं. ऐसे में पैकेज और भी ऊपर जा सकता है. रजिस्ट्रार सुभाष पांडेय इस बारे में कहते हैं, इतनी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट होना आइआइटी के ब्रांड वैल्यू को दर्शाता है. स्टूडेंट्स को इस तरह से पैकेज ऑफर होंगे तो यह उनके साथ संस्थान के लिए भी बहुत अच्छी बात होगी. बॉक्स मैटरप्रमुख कंपनियों ने दिया प्लेसमेंटईजेडडीआई 8, एनालिटिक कोशेंट 4, सैमसंग 6, रोकोन 8, विप्रो 8, ट्रिकोन इनफोटेक 2, गूगल 1, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1, सिस्को एक, टाटा मोटर्स 8, अरिस्टा नेटवर्क 4, एमेजॉन 5, प्रैक्टो 2, सिग्मोइड एनालिटिक एक, टीसीएस सीटीओ 2, कूपन दुनिया एक, रैपिडबिज एप्स 4, बैंक ऑफ अमेरिका 4

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें