पटना सिटी : महंगी लग्जरी गाड़ी पर सवार दो युवकों ने दो किशोरों को सिर्फ इस वजह से अगवा कर लिया कि उन्होंने उसकी गाड़ी में ठोकर मार दी थी. इसके बाद कार सवार युवक दोनों किशोरों को नवादा ले गये.
जहां से पुलिस ने दोनों को बरामद कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. इस बात की जानकरी देते हुए गुरुवार को एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि 19 नवंबर की शाम पांच बजे मालसलामी थाना क्षेत्र के चुटकिया बाजार निवासी अवधेश मिश्र के 15 वर्षीय पुत्र शुभम व कन्हाई यादव के 14 वर्षीय पुत्र सनी घर से बाहर खेलने के लिए निकले थे.
देर शाम जब दोनों वापस नहीं आये. इसी बीच शुभम के बड़े भाई सूरज के मोबाइल फोन पर रात्रि करीब साढ़े आठ बजे धमकी भरा फोन आया, जिसमें फोन करनेवाले ने कहा कि शुभम व सनी हमारे कब्जे में हैं.
रिहाई के 50 हजार रुपये लेकर नवादा चले आओ. सूरज ने मामले की जानकारी मालसलामी थानाध्यक्ष भगवान प्रसाद गुप्ता को दी. थानाध्यक्ष ने एसआइ मो मुजफ्फर आलम के साथ टीम गठित कर नवादा स्टेशन के पास छापेमारी कर शुभम व सनी को बरामद किया. पुलिस ने इस मामले में वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी ईश्वरी प्रसाद के पुत्र सत्येंद्र प्रसाद यादव और गिरियक, नालंदा के मिश्री प्रसाद यादव के पुत्र अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि पकड़े गये आरोपितों के पास से दस हजार रुपये बरामद किये गये हैं, जो उन्होंने दोनों किशोरों की रिहाई के एवज में परिजनों से वसूला था. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपितों के पास से धमकी में इस्तेमाल की गयी मोबाइल फोन भी बरामद कर ली गयी है. पुलिस का कहना है कि दोनों किशोर एक ऑटो पर सवार थे, उसी ऑटो से आरोपितों की कार में धक्का लगने के बाद उन्होंने इन्हें अगवा कर लिया था.
एसएसपी ने बताया कि त्वरित कार्रवाई से दोनों अगवा किशोर की जान बची है. रिहाई में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.