पटना : कंकड़बाग आपूर्ति प्रमंडल के अभियंताओं ने सीमेंट मिक्सचर उपकरण बनाने वाले एक दुकान में छापेमारी कर 22.50 लाख रुपये की बिजली चोरी पकड़ी है. डिस्कनेक्शन होने के बावजूद दुकान संचालक द्वारा डायरेक्ट मेन लाइन में टोंका फंसा कर लेथ मशीन व वेल्डिंग मशीन चलायी जा रही थी.
संचालक ने अवैध तरीके से मीटर भी ले रखा था. मामले में करबिगहिया के सहायक अभियंता प्रतीक आदर्श ने कंकड़बाग थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक कंकड़बाग के कार्यपालक अभियंता शंकर चौधरी के नेतृत्व में सहायक अभियंता व कनीय अभियंता ज्ञान प्रकाश ने चिरैयाटांड़ पुल के समीप मधुर मिलन कम्यूनिटी हॉल के बगल में छापा मारा.
यह छापेमारी सुनील कुमार, पिता हरिलाल पंडित के लेथ मशीन दुकान में हुई. जांच में पता लगा कि डेढ़ साल पहले ही ढ़ाई लाख रुपया बकाया होने पर इस दुकान की बिजली काट दी गयी थी. बावजूद दुकान संचालक अवैध ढंग से बिजली की चोरी कर रहे थे. बिजली कर्मियों को धोखा देने के लिए दुकान के अंदर प्राइवेट तरीके से मीटर भी लगा रखा गया था.
उस पर 22.45 लाख रुपये का जुर्माना ठोंका गया. वहीं दूसरी पटना पश्चिमी में भी सात जगह पर एफआइआर कर 10.13 लाख बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया. दानापुर के गोला रोड में 2.13 लाख और एसके पुरी में दो जगह पर क्रमश: 2.66 लाख और 3.25 लाख का जुर्माना लगाया गया.