21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खबर छपी तब इंडिगो प्रबंधन ने दिया सामान

पटना : दिल्ली से पटना आने के दौरान इंडिगो विमान से गायब समान 60 घंटे बाद यात्रियों को मिला. सामान मिलते ही उनके चेहरे पर मुस्कान छा गयी. इस दौरान यात्रियों ने सहयोग के लिए प्रभात खबर को धन्यवाद दिया. इस संबंध में राजीव रूंगटा का कहना है कि इंडिगो विमान से समान गायब होने […]

पटना : दिल्ली से पटना आने के दौरान इंडिगो विमान से गायब समान 60 घंटे बाद यात्रियों को मिला. सामान मिलते ही उनके चेहरे पर मुस्कान छा गयी. इस दौरान यात्रियों ने सहयोग के लिए प्रभात खबर को धन्यवाद दिया.

इस संबंध में राजीव रूंगटा का कहना है कि इंडिगो विमान से समान गायब होने की शिकायत अक्सर आती रहती है, लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई ना होने के कारण वह अपने जिम्मेदारी से पड़ला झांड़ लेते हैं. प्रभात खबर ने यात्रियों की परेशानियों को समझते हुए हमारा पूरा सहयोग किया है.

इसके लिए हम यात्री प्रभात खबर को धन्यवाद देते हैं. जबकि बी राज नखत का कहना है कि मिसिंग के बारे में इंडिगो विमान प्रशासन यात्रियों को लगातार गलत सूचना देते हुए उन्हें टालती रही. इससे उनको गायब समान के मिलने की उम्मीद खत्म हो चुकी थी, लेकिन प्रभात खबर के सहयोग के कारण हमारा कीमती समान सुरक्षित हमारे पास पहुंचा. इसके लिए प्रभात खबर के हम शुक्र गुजार हैं. इसके साथ ही रमेश रूंगटा, एजाज अहमद, राजीव कुमार सिंह ने भी प्रभात खबर को धन्यवाद दिया है.

क्या है मामला

17 नवंबर को शाम 4.20 बजे इंडिगो विमान 6 ई-493 में 50 यात्री के साथ दिल्ली से रांची होते हुए पटना पहुंची, लेकिन काफी देर इंतजार करने के बाद भी 22 यात्रियों का समान उनको नहीं मिला. इससे नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट पर ही हंगामा शुरू कर दिया.

इसको देखते हुए एयरपोर्ट अधिकारियों ने इंडिगो कंपनी के माध्यम से मिसिंग समान घर पहुंचाने का आश्वासन दिया, लेकिन 48 घंटे समाप्त होने के बाद जब यात्रियों को समान नहीं मिला तो कंपनी में फोन किया.

इंडिगों विमान प्रशासन ने दिल्ली और रांची में समान मिसिंग की बात कहते हुए मामले को टालते रहे. इस दौरान प्रभात अखबार ने यात्रियों के समान गायब होनी की खबर को प्रमुखता से छापा. इंडिगो प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए 60 घंटे के बाद यात्रियों के समान को उनके घर तक पहुंचाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें