18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब एक ही सिलेबस से शिक्षक पात्रता परीक्षा

पटना: शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीचर्स एजिबिलिटी टेस्ट) की तैयारी कर रहे छात्र-छत्राओं को बड़ी राहत देने की तैयारी है. अब एक ही सिलेबस से परीक्षा लेकर स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति होगी. चाहे राज्य सरकार द्वारा ली जाने वाली टीइटी और एसटीइटी हो या फिर सीबीएसइ की सीटीइटी, सभी का सिलेबस एक होगा. सिलेबस तैयार […]

पटना: शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीचर्स एजिबिलिटी टेस्ट) की तैयारी कर रहे छात्र-छत्राओं को बड़ी राहत देने की तैयारी है. अब एक ही सिलेबस से परीक्षा लेकर स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति होगी. चाहे राज्य सरकार द्वारा ली जाने वाली टीइटी और एसटीइटी हो या फिर सीबीएसइ की सीटीइटी, सभी का सिलेबस एक होगा. सिलेबस तैयार करने की जिम्मेवारी एनसीइआरटी को दी गयी है. सीबीएसइ द्वारा साल में दो बार सीटीइटी की परीक्षा ली जाती है.
अगले साल 21 फरवरी और 18 सितंबर को सीटीइटी आयोजित की जायेगी. एनसीइआरटी की कोशिश है कि नये पाठ्यक्रम को फरवरी में होने वाली परीक्षा से ही लागू कर दिया जाये. इसको लेकर युद्ध स्तर पर सिलेबस तैयार करने का काम चल रहा है. एनसीइआरटी सूत्रों की मानें तो अगर 21 फरवरी की परीक्षा में नया सिलेबस लागू नहीं किया गया तो 18 सितंबर की सीटीइटी की परीक्षा में इसे लागू कर दिया जायेगा. वैसे इस बीच राज्य सरकार द्वारा आयोजित टीइटी और एसटीइटी की परीक्षा अगर ली जायेगी तो उसमें भी यह सिलेबस लागू किया जा सकता है.
सीबीएसइ के सिटी कोिर्डनेटर राजीव रंजन सिन्हा ने बताया किसिलेबस की तैयारी चल रही है. जल्द ही इसे लागू किया जायेगा. सीबीएसइ द्वारा आयोजित सीटीइटी में ही इसे लागू किये जाने का प्रयास किया जा रहा है. समय से ही अभ्यर्थी को सूचना दे दी जायेगी.
सिलेबस को किया जायेगा आसान
सीबीएसइ के अनुसार सीटीइटी की परीक्षा में पास करने वाले की संख्या बहुत ही कम होती है. इससे स्कूलों में शिक्षकों की कमी जस की तस है. साल में दो बार सीबीएसइ द्वारा परीक्षा तो ली जाती है, लेकिन 50 फीसदी भी अभ्यर्थी पास नहीं कर पाते हैं. दो बार परीक्षा लेने के बावजूद शिक्षक की नियुक्ति प्राइवेट स्कूलों में नहीं हो पाती है. शिक्षकों की मांग लगातार बढ़ रही है. इसलिए इस परीक्षा के प्रारूप में बदलाव किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें