मुंबई में चली तो हिट, बिहार सुपरहिट : सुनील शेट्टी लाइफ रिपोर्टर. पटना ‘अंजलि ! मैं तुम्हे भूल जाऊं ये हो नहीं सकता, तुम मुझे भूल जाओ ये मैं होने नहीं दूंगा’ फिल्म धड़कन के इसी डायलॉग को सुनील शेट्टी ने पटना के फैन्स में जोश भर दिया. रविवार को एक जिम के उद्घाटन के लिए सिने कलाकार सुनील शेट्टी पटना में थे. उन्होंने कहा कि फिल्म के रिलीज होते ही हमारी इंडस्ट्री की नजर बिहार पर होती है. जब मुंबई में फिल्म चली, तो हिट मानी जाती है, लेकिन बिहार और यूपी में चली तो फिल्म सुपरहिट होती है. बिहार के दर्शकों का प्यार मुझे मिलता रहा है. सुनील शेट्टी ने कहा कि बिहार तेजी से विकास कर रहा है. यहां के लोगों के सेहत अच्छी रही, तो विकास के रफ्तार में तेजी आयेगी. इसके साथ-साथ स्वच्छ और स्वस्थ्य भारत होना चाहिए. लोगों के स्वस्थ रहने के लिए और अपने आप के लिए एक घंटे का समय निकालना चाहिए. फिट रहना जरूरी है. पहले के जमाने में लोग खुले पैर घंटों टहलते थे. यह एक्यूप्रेशर की एक थेरपी है. हमारे पांव में पूरे शरीर के प्वाइंट्स होते हैं, जिस पर दबाव पड़ने से उनका रेगुलर एक्सरसाइज होता रहता है. गौर किया जाये तो शहरी क्षेत्र के लोगों से ज्यादा स्वस्थ और सुडौल शरीर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों का होता है, क्योंकि वे घंटों पैदल घूमते हैं. खेतों में काम करते हैं. तलाब में तैरते हैं. इसलिए पहले के समय में लोग की 70-80 वर्ष में भी फिट रहते थे. कई पौराणिक विधियां हैं, जिसके अभ्यास से हम स्वस्थ रह सकते हैं. सुनील शेट्टी ने कहा कि योग स्वस्थ रहने का सबसे अच्छा तरीका है. उनकी एक्सरसाइज जल्द दूरदर्शन पर भी देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा, मुझे बचपन से ही स्पोर्ट्स पसंद है. इसलिए अभी 55 साल में भी मेरी सेहत अच्छी है. खुद को समय देने के लिए उम्र मायने नहीं रखती है. फिल्मों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि अभी हेराफेरी 3 पर काम चल रहा है. अवॉर्ड वापसी पर उन्होंने कहा कि लोगों के प्यार और सम्मान से ही अवॉर्ड मिलता है, इसलिए मैं तो कभी अवॉर्ड नहीं वापस करूंगा. वैसे सभी का अपना-अपना मत होता है.
BREAKING NEWS
मुंबई में चली तो हिट, बिहार सुपरहिट : सुनील शेट्टी
मुंबई में चली तो हिट, बिहार सुपरहिट : सुनील शेट्टी लाइफ रिपोर्टर. पटना ‘अंजलि ! मैं तुम्हे भूल जाऊं ये हो नहीं सकता, तुम मुझे भूल जाओ ये मैं होने नहीं दूंगा’ फिल्म धड़कन के इसी डायलॉग को सुनील शेट्टी ने पटना के फैन्स में जोश भर दिया. रविवार को एक जिम के उद्घाटन के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement