अवैध संपत्ति अजिर्त करनेवालों पर कसेगा शिकंजा
पटना : अवैध रूप से आपराधिक क्रियाकलाप के तहत अजिर्त किये गये 16 संपत्ति को जब्त की जायेगी. इन लोगों के खिलाफ पीएमएलए 2000 एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में एसएसपी ने इन लोगों पीएमएलए एक्ट के तहत कार्रवाई करने के लिए अनुशंसा करते हुए आर्थिक अपराध ईकाई के आइजी को आगे की कार्रवाई के लिए भेजा है.
इसमें से एक उग्रवादी प्रदुमन शर्मा उर्फ प्रदुमन सिंह पिता आनंदी सिंह (रूस्तमपुर, हुलासगंज, जहानाबाद) की संपत्ति को जब्त करने के लिए आदेश हो चुका है. एसएसपी मनु महाराज ने इसकी पुष्टि की.
डीएसपी ने नहीं भेजी सूची
एक माह बीतने के बावजूद भी किसी डीएसपी ने अपने-अपने थाना क्षेत्र के कुख्यातों की लिस्ट एसएसपी कार्यालय को नहीं भेजी है. बीते माह एसएसपी मनु महाराज की अध्यक्षता में सभी डीएसपी को निर्देश दिया गया था कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र से किसी दो कुख्यात अपराधियों के नामों की सूची को एसएसपी कार्यालय भेंजे ताकि उन पर सीसीए एक्ट के तहत कार्रवाई करने के लिए अनुशंसा की जा सके.
लेकिन एक माह के बाद भी अभी तक किसी डीएसपी ने अपने-अपने इलाके के कुख्यात अपराधियों को सीसीए एक्ट के लिए अनुशंसा करने के लिए नाम नहीं भेजा है.