दानापुर : मंगलवार को शाहपुर हाइस्कूल के पास ट्रक ने साइकिल सवार को धक्का मार दिया. दुर्घटना में साइकिल सवार लड्ड की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि राकेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया है.
वहीं, स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में दानापुर-मनेर मुख्य मार्ग को शाहपुर हाइस्कूल के पास शव के साथ दो घंटे तक जाम कर दिया. दुर्घटना में साइकिल सवार लड्ड की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और राकेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर लेकर भागने लगा.
इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसका पीछा किया, तो वह दाउदपुर पेट्रोल पंप के पास ट्रक खड़ा कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. थानाध्यक्ष बीके मेधावी ने बताया कि मृतक के परिजन को तत्काल साढ़े ग्यारह हजार रुपये दिये गये.
पुलिस मृतक के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. वहीं, खुसरूपुर. गोविंदपुर गांव के पास मंगलवार को अनियंत्रित डंफर ने बाइक सवार को रौंद डाला, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार प्रखंड के बैकटपुर निवासी स्व रामबाबू सिंह का पुत्र कुमार रौशन (22 वर्ष) बाइक से फतुहा जा रहा था. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे मालवाहक डंफर ने उसे रौंद डाला, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.