17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झोंपड़ियों में लगी आग, छह लाख की संपत्ति राख

पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल रोड में शुक्रवार की देर रात चार झोंपड़ियों में आग लग गयी. फार्मेसी काॅलेज हाॅस्टल के समीप बनी चारों झोंपड़ियों में अस्पताल रोड में सड़क पर दुकान सजानेवाले 14 फुटपाथी दुकानदार अपने सामानों को रखते थे. पीड़ित दुकानदारों की मानें, तो अगलगी की इस […]

पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल रोड में शुक्रवार की देर रात चार झोंपड़ियों में आग लग गयी. फार्मेसी काॅलेज हाॅस्टल के समीप बनी चारों झोंपड़ियों में अस्पताल रोड में सड़क पर दुकान सजानेवाले 14 फुटपाथी दुकानदार अपने सामानों को रखते थे. पीड़ित दुकानदारों की मानें, तो अगलगी की इस घटना में लगभग छह लाख रुपये से अधिक के संपत्ति काे नुकसान हुआ है.

आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दो दमकल पहुंची थी, पीड़ित दुकानदारों ने आर्थिक सहायता के लिए अनुमंडल कार्यालय पहुंच नियंत्रण कक्ष प्रभारी मथुरा बड़ाईक को आवेदन दिया, जिसमें संपत्ति के नुकसान का ब्योरा दिया है.

दुकानदारों ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि लगभग साढ़े 12 बजे झोंपड़ी से आग की लपटें उठने लगीं, जबकि झोंपड़ी में सूरज कुमार व शिवजी सिंह रह कर सामानों की देखरेख करते थे. जब धुआं देखा , तो दौड़ कर पानी लाने बाहर आये और आसपास के लोगों को भी बुलाया. अगलगी में अस्पताल रोड में सड़क पर दुकानदारी करनेवाले 14 दुकानदारों की लगभग छह लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. दुकानदारों का कहना है कि शरारती तत्वों ने झोंपड़ी में आग लगायी है.

इन दुकानदारों की जली संपत्ति

फुटपाथ पर दुकानदारी करनेवाले पीड़ित दुकानदारों में चाय- नाश्ते की दुकान चलानेवाले शिवजी ने बताया कि उसकी 50 हजार रुपये की संपत्ति जली है.

इसी प्रकार बरतन दुकानदार दिनेश कुमार की 40 हजार, रेडिमेड कपड़ा बेचनेवाले सूरज कुमार की 80 हजार , धीरेंद्र कुमार की 75 हजार , चंदन कुमार के 65 हजार, पिंटू कुमार के 70 हजार व फुन्नू साव के 30 हजार रुपये के कपड़े जल गये. शृंगार सामान बेचने वाले सन्नी कुमार के 45 हजार, मिथिलेश साव के 50 हजार व रानी देवी के 70 हजार के शृंगार सामान जल गया.

इसी प्रकार चाइनिज सामान बेचनेवाले स्वीटी कुमार के 50 हजार, चप्पल दुकानदार हैदर के 15 हजार , बैजू प्रसाद के दो हाथ ठेले व 20 हजार रुपये और शंकर प्रसाद के घर में रखा 30 हजार का सामान जल गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें