21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें दो

पटना सिटी की खबरें दो आंखों में रोशनी देने का संकल्प धर्म है : नंदकिशोर इसी सत्र में रोटरी का खुलेगा तीन नेत्र अस्पताल प्रतिनिधिपटना सिटी. आंखों में रोशनी देने का संकल्प ही धर्म है, इस नेक काम के लिए जो लेंस सरकारी स्तर पर उपलब्ध होता था, उसकी आपूर्ति बंद कर दी गयी है. […]

पटना सिटी की खबरें दो आंखों में रोशनी देने का संकल्प धर्म है : नंदकिशोर इसी सत्र में रोटरी का खुलेगा तीन नेत्र अस्पताल प्रतिनिधिपटना सिटी. आंखों में रोशनी देने का संकल्प ही धर्म है, इस नेक काम के लिए जो लेंस सरकारी स्तर पर उपलब्ध होता था, उसकी आपूर्ति बंद कर दी गयी है. उसे पुन गरीब मरीजों के लिए सरकार उपलब्ध कराये. यह बात शनिवार को श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में रोटरी पटना सिटी सम्राट द्वारा आयोजित मोतियाबिंद आपरेशन शिविर के उद्घाटन में विधायक नंदकिशोर यादव ने कही. समारोह में क्लब के मंडलाध्यक्षा डॉ बिंदू सिंह ने कहा इसी सत्र में क्लब तीन नेत्र अस्पताल खोलने जा रही है. जिसमें सुदूर गांव के लोगों का आपरेशन व इलाज होगा. क्लब की ओर से स्वर्गीय नवनीत बल्लभ की स्मृति में आयोजित शिविर की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष बीएन कपूर ने किया. जबकि संचालन संजीव कुमार यादव व राजेश दिवान ने किया. कार्यक्रम में दिनेश भदानी, चेयरमैन विजय कुमार यादव, शिविर के चेयरमैन देवराज बल्लभ ने अपने विचार रखे. चिकित्सक डॉ अभिषेक गोलवारा व उनकी टीम ने 200 मरीजों की मोतियाबिंद आपरेशन किया. शिविर में कुमुद रंजन, कृष्णा प्रसाद, गोविंद चौधरी, विनोद कुमार, ललित अरोड़ा, कविता अरोड़ा, लता कपूर, सीमा बल्लभ, ओपी जायसवाल, एमई हक, वृजेश नंदा, प्रकाश कुमार, ललन कुमार, राजेश कुमार, रवि शंकर प्रसाद समेत अन्य सक्रिय है. कार्यक्रम का समापन संजय कुमार सिन्हा के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ. नैतिकता व संस्कार से रहेगी संस्कृति सुरक्षितप्रतिनिधिपटना सिटी. नैतिकता व संस्कार से संस्कृति सुरक्षित रह सकती है, जरूरत इस बात की है कि संस्कार बचपन से बच्चों में विकसित की जाये. यह बात शनिवार को घघा घाट पर अखिल विश्व गायत्री परिवार शक्तिपीठ कंकड़बाग की प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कही. श्री राम बाल संस्कार शाला में वार्षिकोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की. साथ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी करायी गयी. वहीं युवाओं के बीच विचार क्रांति अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में युवा प्रकोष्ठ के संयोजक मनीष कुमार, निशांत कुमार, रितेश कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह व सुमन कुमार समेत अन्य प्रबुद्ध लोग शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन संचालक अमृत सिंधु व उप संचालक पंकज कुमार ने किया. केंद्र में गरीब बच्चों को शिक्षा दिया जाता है. भगवती जागरण में भक्ति गीतों पर झुमे भक्त प्रतिनिधिपटना सिटी. श्री दलहट्टा देवी स्थान मारूफगंज में शनिवार को भगवती जागरण का आयोजन किया गया है. जिसका उद्घाटन विधायक नंदकिशोर यादव ने किया. इस मौके पर विधान पार्षद सत्येंद्र नारायण कुशवाहा, पूर्र्व उपमहापौर व पार्षद रूप नारायण मेहता, पार्षद मुन्ना जायसवाल व बबीता देवी,द्वारिका कश्यप और राजेश साह शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष रामचंद्र केसरी व संचालन प्रधान सचिव कांति केसरी ने किया. जागरण में धनबाद से आयी रानी कौर, डालटेनगंज के शैलेश दूबे, इलाहाबाद के अंचल व बादल के साथ कोलकाता से आये नृत्य नाटिका ग्रुप ने माता के गीतों व भजनों से माहौल को भक्तिमय बना दिया. कार्यक्रम धार्मिक नारे भी लगते रहे. आयोजन को ले धीरेंद्र सिंह, रतन लाल यादव, राजू गुप्ता, यागेंद्र केसरी समेत अन्य सक्रिय थे. बिजली चोरी में छापेमारी प्रतिनिधिपटना सिटी. कटरा बाजार विद्युत कार्यालय के अधीन बिजली चोरी के खिलाफ शनिवार को छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें राजू कुमार पर 20 हजार 574 रुपये, सुधीर साह पर 14 हजार 668 रुपये व विनोद कुमार पर 12 हजार 725 का जुर्माना लगाया गया है. छापेमारी में सहायक विद्युत अभियंता तेज प्रताप, कनीय अभियंता रणजीत कुमार व कुमार विमलेंदू शामिल थे. सात माह से नर्सो को वेतन नहीं प्रतिनिधिपटना सिटी. नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल में संविदा से नियमित की गयी नर्सो को सात माह से वेतन नहीं मिला है. वेतन के अभाव में परिचारिकाओं की स्थिति दयनीय हो गयी है. परिचारिकाओं ने बताया कि विभाग में वेतन के लिए गुहार लगा रहे है, लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हुई है. जबकि बाहर से आकर नौकरी करना पड़ता है, ऐसे में आर्थिक परेशानियों को उठाना पड़ रहा है. अस्पताल में लगभग साढ़े तीन सौ परिचारिका है, जो संविदा से नियमित की गयी है. बच्चों का कैसे हो संपूर्ण विकास, नर्सो को मिला प्रशिक्षण प्रतिनिधिपटना सिटी. नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल के शिशु रोग विभाग में शनिवार को परिचारिकाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. आईवाईइएफ व यंग चाल्ड फिडिंग काउंसिल की ओर से निप्पी में आयोजित प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एके ठाकुर व विभागाध्यक्ष डॉ अलका सिंह ने की. जिसमें अस्पताल की परिचारिकाओं को नवजात बच्चों को कुपोषण से कैसे बचाया जाये, बच्चों का संपूर्ण विकास कैसे हो, इसकी जानकारी दी गयी. जिसमें वक्ताओं ने कहा कि नवजात से छह माह तक बच्चों को मां का दूध, फिर अनाज देना चाहिए. इस दरम्यान दूध पिलाने व बच्चों का खान-पान कैसा हो,इसकी भी जानकारी दी गयी. साथ ही माताओं के खानपान के बारे में भी बताया गया. शिविर में डॉ अखिलेश कुमार, डॉ राकेश, डॉ मोहन केजरीबाल, डॉ विवके, डॉ रश्मि, डॉ अल्पिक ठाकुर समेत अन्य चिकित्सकों ने अपनी बातों को रखा. देशरत्न को पटना सिटी से लगाव था प्रतिनिधिपटना सिटी. संविधान पुरूष व देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद को पटना सिटी से बेहद लगाव था, मंगल तालाब स्थित गांधी सरोवर में आयोजित सभा की अध्यक्षता भी राजेंद्र बाबू ने किया था, जबकि सभा में पंडित मदन मोहन मालवीय भी शामिल हुए थे. यह बात ऑल इंडिया राजीव गांधी फोरम की ओर से आयोजित समारोह में वक्ताओं ने कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष द्विवेदी व संचालन अभय जायसवाल ने किया. इस मौके पर गौरी शंकर गुप्ता, हसन खान, डॉ विनोद अवस्थी, योगेंद्र राय, तनवीर अहमद खान, विवेक द्विवेदी, राजू जायसवाल, परवेज अंसारी, बलराम यादव, के प्रसाद यादव, विष्णु कांत झा व विशाल द्विवेदी समेत अन्य उपस्थित थे. पड़ोसी पर दुष्कर्म की चेष्टा का आरोप प्रतिनिधिपटना सिटी. खाजेकलां थाना क्षेत्र के दीवान मुहल्ला घसियारी गली में रहने वाली एक महिला ने पड़ोसी युवक रोहित पर मारपीट व दुष्कर्म की चेष्टा का आरोप लगाया है. पीडि़ता के शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू किया है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आसपी विवाद का मामला है, प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें