23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 कारतूस के साथ दो आर्म्स तस्कर गिरफ्तार

100 कारतूस के साथ दो आर्म्स तस्कर गिरफ्तार- एसटीएफ की सूचना पर पटना पुलिस ने की कार्रवाई – दुल्हिन बाजार के भरतपुरा ग्राम में पकड़े गये दोनों तस्करसंवाददाता, पटना नक्सलियों व अापराधिक गिरोहों को कारतूस की खेप की सप्लाइ करने जा रहे दो हथियार तस्करों को पटना पुलिस की टीम ने दुल्हिन बाजार थाने के […]

100 कारतूस के साथ दो आर्म्स तस्कर गिरफ्तार- एसटीएफ की सूचना पर पटना पुलिस ने की कार्रवाई – दुल्हिन बाजार के भरतपुरा ग्राम में पकड़े गये दोनों तस्करसंवाददाता, पटना नक्सलियों व अापराधिक गिरोहों को कारतूस की खेप की सप्लाइ करने जा रहे दो हथियार तस्करों को पटना पुलिस की टीम ने दुल्हिन बाजार थाने के भरतपुरा गांव के पास पकड़ लिया. इन लोगों के पास से 7.65 बोर के 100 कारतूस बरामद किये गये हैं. पकड़े गये तस्करों में राहुल कुमार उर्फ नवीन सिंह (गोसाईं टोला, पाटलिपुत्र) व पिंटू कुमार (कुर्जी पुल, दीघा) शामिल हैं. इन लोगों के पास एक इंडिगो व एक पल्सर भी बरामद किये गये हैं. दोनों ही वाहन चोरी के हैं. बताया जाता है कि ये दोनों चोरी की पल्सर गाड़ी से भरतपुरा गांव की ओर जा रहे थे. इसी बीच एसटीएफ से यह जानकारी मिली कि हथियार तस्कर भरतपुरा इलाके में किसी को आर्म्स व कारतूस की सप्लाइ करने जा रहे हैं. इसके बाद प्रभारी एसएसपी चंदन कुमार कुशवाहा के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया और दुल्हिन बाजार के थानाध्यक्ष ने इलाके की घेराबंदी कर वाहन चेकिंग शुरू कर दी. चेंकिंग के दौरान राहुल व पिंटू के वाहन से पुलिस को कुछ नहीं मिला, लेकिन इन दोनों के पॉकेट से तलाशी में 50-50 कारतूस मिले. इसके बाद दोनों को पकड़ लिया गया. प्रभारी एसएसपी सह सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि इन दोनों ने आर्म्स व कारतूस कहां से और किससे लिया, इस बात की जानकारी मिल चुकी है. पुलिस उन लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.राहुल पहले भी तीन बार जेल जा चुका हैपकड़े गये राहुल शातिर अपराधी है और पहले भी जेल जा चुका है. वर्ष 2002 में पाटलिपुत्र थाना इलाके में हुए बुद्धन राय के हत्या मामले में वह जेल गया था. वर्ष 1995 में वह दानापुर-गांधी मैदान बस को कुर्जी के पास लूटने के आरोप में भी जेल गया था. इसके अलावा वर्ष 2003 में मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में भी वह जेल गया था. उसने अपना ठिकाना इन दिनों दुल्हिन बाजार इलाके में बना लिया था. मुंगेर के तस्कर से लिया था 24000 में 100 कारतूस राहुल व पिंटू ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि मुंगेर के तस्कर से इन लोगों ने 24 हजार में 100 कारतूस लिया था और उसे पांच हजार प्रति कारतूस के हिसाब से दुल्हिन बाजार के ही एक व्यक्ति को देना था. इन लोगों से पूछताछ में यह बात भी सामने आयी है कि ये लोग इसके पूर्व भी कारतूस की सप्लाई कर चुके हैं और कई भूमि माफिया भी इन लोगों के संपर्क में थे और कारतूस की खेप ली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें