– किया छह जिलों का भ्रमण तीन जिलों में जायेगी आज
– राज्य सरकार ने मांगी 12 हजार करोड़ की सहायता
पटना : सुखाड़ का जायजा लेने के लिए 11 सदस्यीय केंद्रीय टीम सोमवार को बिहार पहुंची. कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव आशीष भुटानी के नेतृत्व में आयी टीम ने तीन हिस्सों में बंट कर सोमवार को छह जिलों जमुई, शेखपुरा, नवादा, गया, मुजफ्फरपुर व मधुबनी का जायजा लिया.
मंगलवार को यह टीम लखीसराय, औरंगाबाद व दरभंगा का जायजा लेने के बाद पटना लौटेगी. बुधवार को एसएलबीसी की विशेष बैठक के बाद यह टीम नयी दिल्ली रवाना होगी. राज्य सरकार दिया प्रेजेंटेशन : जिलों में जाने से पहले केंद्रीय टीम को राज्य सरकार ने 12 हजार करोड़ की सहायता लेने के लिए अपनी ठोस दलील प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी. इसमें बताया गया कि राज्य में 25 फीसदी कम बारिश हुई है.
इसका सीधा असर कृषि, पेयजल, स्वास्थ्य, जीविकोपाजर्न व रोजगार पर हुआ है. कम बारिश के कारण ही 12 लाख हेक्टेयर धान और सवा दो लाख हेक्टेयर मकई प्रभावित हुआ है.
साथ ही पेयजल संकट, जीविकोपाजर्न की कमी, बीमारी या महामारी की संभावना, रोजगार की कमी, सिंचाई सुविधा की कर्मी, बिजली की किल्लत व खाद्य संकट सहित कई स्थितियां उत्पन्न हो जाती हैं. मुख्य सचिव अशोक कुमार सिन्हा की मौजूदगी में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया. मौके पर आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव व्यास जी के अलावा जल संसाधन, लघु जल संसाधन, वित्त, पीएचइडी, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, सहकारिता, ऊर्जा, पशुपालन, खाद्य आपूर्ति व समाज कल्याण विभाग के अधिकारी मौजूद थे.