पोशाक-साइकिल राशि का भी होगा वितरण, 16 से 31 दिसंबर तक चलेगा अभियान
75 फीसदी उपस्थितिवाले बच्चों को ही मिलेगी राशि
पटना : राज्य सरकार द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक, साइकिल, छात्रवृत्ति व प्रोत्साहन राशि का वितरण 16 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच किया जायेगा. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा की अध्यक्षता में सोमवार को हुई समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया कि राशि का वितरण स्कूलों में शिविर लगा कर किया जायेगा.
कक्षा में न्यूनतम 75 फीसदी उपस्थितिवाले बच्चों को ही राशि मिलेगी. पहली बार सभी कोटि की कक्षा एक से 10वीं तक की एक करोड़ नौ लाख छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जायेगी. इस पर 1100 करोड़ रुपये खर्च होंगे. जल्द ही राशि जिलों को जारी होगी. बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के सचिव एसएम राजू व पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की सचिव एन विजया लक्ष्मी, बीइपी निदेशक राहुल सिंह, माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरबी चौधरी, आरएस सिंह, अजीत कुमार आदि उपस्थित थे.