15 अप्रैल तक पूरा करें इवैलुएशन 10वीं और 12वीं के लिए सीबीएसइ ने दिया टास्कलोयेला हाइ स्कूल में आयोजित हुई सीबीएसइ पटना की ओर से बैठक संवाददाता, पटनाअगले साल 10वीं और 12वीं बोर्ड की आंसर कॉपी के इवैलुएशन का काम 15 अप्रैल तक किसी भी हालत में खत्म कर देना है. 15 अप्रैल तक सभी स्कूल इवैलुएशन पूरा कर मार्क्स को सीबीएसइ को सौंप देंगे. इससे रिजल्ट जल्द-से-जल्द निकाला जा सकेगा. सीबीएसइ द्वारा 2016 की परीक्षा की तैयारी को लेकर अभी से स्कूलों के प्रिंसिपल को परीक्षा और उसके रिजल्ट संबंधी निर्देश दिये जा रहे हैं. इसको लेकर एक बैठक का आयोजन पटना में लोयेला हाइ स्कूल में शनिवार को किया गया. इस मौके पर पूरे बिहार से लगभग सौ स्कूलों के प्रिंसिपल मौजूद थे. ढाई घंटे की बैठक में तमाम प्रिंसिपल को पटना सीबीएसइ रीजनल ऑफिसर राजा राम मीणा ने कई बातों की जानकारी दी. एलओसी में गलती, तो नहीं मिलेगा रिजल्ट रीजनल ऑफिसर आरआर मीणा ने कहा कि नाैवीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं की एलओसी (लिस्ट ऑफ कैंडिडेंट्स) को सही से स्कूल तैयार करें, क्योंकि एलओसी स्टूडेंट का बेसिक रिकार्ड होती है. एलओसी यदि गलत भरी जायेगी, तो इसका असर स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड से लेकर उनकी मार्क्स सीट और सर्टिफिकेट पर भी पड़ेगा. एलओसी में जो जानकारी दी जाती है, उसके अनुसार ही एडमिट कार्ड सीबीएसइ तैयार करता है. इस कारण एलओसी भरने पर ध्यान दें. ज्ञात हो कि सीबीएसइ के निर्देश पर स्कूलों के टीचर्स द्वारा हर क्लास के स्टूडेंट्स का एलओसी भरा जाता है.समय से भेजें सारे रेकाॅर्ड तमाम प्रिंसिपल को समय से स्टूडेंट्स से संबंधित सारे रेकाॅर्ड भेजने का निर्देश दिया गया. मीणा ने कहा कि समय से स्टूडेंट्स का रेकॉर्ड मिलने से रिजल्ट संबंधी सारे काम समय से हो जायेंगे. वहीं पाटलिपुत्र सहोदया की ओर से स्कूल बेस्ड बोर्ड एक साथ एक ही तिथि पर लेने की जानकारी दी गयी. सीबीएसइ की 10वीं और 12वीं बोर्ड की तिथि घोषित हो जाने के बाद पाटलिपुत्र सहोदया की ओर से भी स्कूल बेस्ड 10वीं बोर्ड की तिथि घोषित की जायेगी. इस मौके पर सहोदया के अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा, सचिव सीबी सिंह, लोयेला हाइ स्कूल के प्रिंसिपल ब्रदर सतीश, पटना सेंट्रल स्कूल के प्रिंसिपल एसपी सिंह के साथ कई प्रिंसिपल मौजूद थे.
BREAKING NEWS
15 अप्रैल तक पूरा करें इवैलुएशन
15 अप्रैल तक पूरा करें इवैलुएशन 10वीं और 12वीं के लिए सीबीएसइ ने दिया टास्कलोयेला हाइ स्कूल में आयोजित हुई सीबीएसइ पटना की ओर से बैठक संवाददाता, पटनाअगले साल 10वीं और 12वीं बोर्ड की आंसर कॉपी के इवैलुएशन का काम 15 अप्रैल तक किसी भी हालत में खत्म कर देना है. 15 अप्रैल तक सभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement