हरिहर क्षेत्र महोत्सव में प्रतिभा ने बिखेरा जलवाकला-संस्कृति जीवन का अंग: शिवचंद्र सोनपुर मेले में तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू तीन दिन होगा कार्यक्रम, कला संस्कृति मंत्री ने किया उद्घाटन संवाददाता, सोनपुरविश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेले में आयोजित तीन दिवसीय हरिहर क्षेत्र महोत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम ने किया. उद्घाटन के बाद ओड़िशा की प्रतिभा पांडेय के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम का लोगों ने आनंद उठाया. लोगों ने उनकी कला को जम कर सराहा. कला संस्कृति व युवा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के समन्वयक की जिम्मेवारी संजय सिंह ने निभायी. वहीं, कार्यक्रम में उद्घोषक सोमा चक्रवर्ती ने कार्यक्रम में चार चांद लगाया. संजय सिंह व सोमा चक्रवर्ती आकाशवाणी, पटना में कार्यरत हैं. कार्यक्रम के दौरान सोमा ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. वहीं, उद्घाटन के मौके पर मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि कला-संस्कृति जीवन का एक अंग है. अगर हरिहर क्षेत्र में भूमि उपलब्ध करायी जाये, तो कला-संस्कृति विभाग यहां भिखारी ठाकुर संगीत कला भवन बनाने का कार्य करेगा. कौनहारा को भी इस तरह से खूबसूरत बना देना है कि पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो. दुनिया भर से लोग इस क्षेत्र को देखने आये और हमलोग कह सकें कि सारे जहां से अच्छा हरिहर क्षेत्र हमारा. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी ने कहा कि मेले में सरकार व प्रशासन की ओर से काफी विकास के कार्य किये गये हैं. हमारी सरकार गरीबों को भूखा सोने नहीं देगी. हमारा विभाग आठ करोड़ 57 लाख लोगों तक अनाज पहुंचाने का कार्य करता है. स्वागताध्यक्ष के रूप में स्थानीय विधायक प्रो रामानुज प्रसाद, डीटीओ श्याम किशोर सिन्हा, कला संस्कृति विभाग के संयुक्त सचिव सुबोध कुमार चौधरी समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया.
हरिहर क्षेत्र महोत्सव में प्रतिभा ने बिखेरा जलवा
हरिहर क्षेत्र महोत्सव में प्रतिभा ने बिखेरा जलवाकला-संस्कृति जीवन का अंग: शिवचंद्र सोनपुर मेले में तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू तीन दिन होगा कार्यक्रम, कला संस्कृति मंत्री ने किया उद्घाटन संवाददाता, सोनपुरविश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेले में आयोजित तीन दिवसीय हरिहर क्षेत्र महोत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement