17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल एप से होगी धान खरीद की मॉनीटरिंग: आलोक मेहता

मोबाइल एप से होगी धान खरीद की मॉनीटरिंग: आलोक मेहताधान की खरीद आज से होगी शुरूसंवाददाता, पटनासहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा है कि इस बार धान खरीद की मॉनीटरिंग मोबाइल एप से होगा. इससे धान की खरीद की जानकारी मुख्यमंत्री, मंत्री से लेकर पैक्स के अध्यक्षों तक को होगी. इस ऑनलाइन मॉनीटरिंग के […]

मोबाइल एप से होगी धान खरीद की मॉनीटरिंग: आलोक मेहताधान की खरीद आज से होगी शुरूसंवाददाता, पटनासहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा है कि इस बार धान खरीद की मॉनीटरिंग मोबाइल एप से होगा. इससे धान की खरीद की जानकारी मुख्यमंत्री, मंत्री से लेकर पैक्स के अध्यक्षों तक को होगी. इस ऑनलाइन मॉनीटरिंग के लिए पैक्स अध्यक्षाें को मोबाइल सिम उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं, धान के बदले चावल देने के लिए राज्य के मिलरों से समझौता किया गया है. उन्होंने कहा कि धान की खरीद में किसी प्रकार की गड़बड़ी पर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. श्री मेहता विभागीय कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि धान की खरीद किसानों के डाटाबेस के आधार पर ही होगा. यह डाटाबेस सहकारिता अौर कृषि की किसानों की सूची को मिलाकर बनाया गया है. श्री मेहता ने कहा है कि शनिवार से अगले 31 मार्च तक धान की खरीद की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को 1410 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान का भुगतान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मिलरों को धान के बदले चावल हरहाल में 30 जून तक दे देना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें