15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शक्तों के कल्याण के लिए जल्द बनेगी राज्य नि:शक्तता सशक्तीकरण नीति : मंजू वर्मा

नि:शक्तों के कल्याण के लिए जल्द बनेगी राज्य नि:शक्तता सशक्तीकरण नीति : मंजू वर्मासंवाददाता, पटनासमाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने कहा कि राज्य में नि:शक्ताें के कल्याण के लिए जल्द नि:शक्ता सशक्तीकरण नीति बनाया जायेगा. ताकि नि:शक्तों की हर संभव मदद की जा सकें. वे गुरूवार को समाज कल्याण विभाग की ओर से सिंचाई भवन […]

नि:शक्तों के कल्याण के लिए जल्द बनेगी राज्य नि:शक्तता सशक्तीकरण नीति : मंजू वर्मासंवाददाता, पटनासमाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने कहा कि राज्य में नि:शक्ताें के कल्याण के लिए जल्द नि:शक्ता सशक्तीकरण नीति बनाया जायेगा. ताकि नि:शक्तों की हर संभव मदद की जा सकें. वे गुरूवार को समाज कल्याण विभाग की ओर से सिंचाई भवन के अधिवेशन सभागार में विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय विकलांग दिवस कार्यक्रम में बोल रही थी. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा नीति का प्रारूप तैयार कर लिया गया है. कैबिनेट में पास होते ही इसे लागू किया जायेगा. साथ ही सरकार द्वारा जो भी सुविधाएं नि:शक्तों को दी जा रही है, वे उसका लाभ उठायें.आर्थेापार्जन क्षमता विकास पर होगा जोर श्रीमती वर्मा ने कहा कि अब समय आ गया है कि राज्य के नि:शक्त पेंशन की निर्भता को समाप्त करें. इसके बदले वे खुद को आर्थोपार्जन के लिए तैयार करें. इसकी तैयारी की जा रही है. जल्द ही नीति में इसे शामिल कर राज्य के नि:शक्तों के आजीविका के दिशा में काम किया जायेगा. ताकि समाज में वे अपनी पहचान बना सकें. साथ ही सरकार द्वारा जो भी सुविधाएं नि:शक्तों को दी जा रही है, वे उसका लाभ उठायें. समाज कल्याण विभाग के सचिव एसएम राजू ने कहा कि समाज कल्याण नि:शक्तों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है.समाज कल्याण विभाग के निदेशक इमामुद्यीन अहमद ने कहा कि निती का प्रारूप तैयार करने में देश भर के विशेषज्ञों की राय ली गयी है. इसे वृहद रूप दिया गया है. जो अलग-अलग श्रेणी के विकलांगो काे भी इसमें शामिल किया गया है. नि:शक्त बच्चों ने पेश किये रंगा-रंग कार्यक्रम कार्यक्रम के दौरान अलग -अलग संस्स्थाओं के नि:शक्त बच्चों ने रंगा-रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. अलग -अलग विद्यालयों के कुल 300 बच्चों ने भाग लिया . वहीं, समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित इकाई सक्षम के तहत मुख्यमंत्री भिक्षावृति निवारण योजना के तहत पुनर्वास केंद्र शांति कुटीर की महिलाओं द्वारा हैंडक्राफट वस्तुओं की प्रदशर्न लगायी गयी. इसके बाद विभिन्न संस्थाओं किे बच्चों को विभिन्न विधाओं में पुरस्कृत किया गया.मौके पर नि:शक्ता के राज्य आयुक्त खुर्शीद अहमद, पटना विवि के अंगरेजी विभागध्यक्ष प्रोफेसर शिवजतन ठाकुर व सीआरसी पटना प्रभारी निदेशक एसएस मिश्र समेत अन्य उपस्थित रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें