जानवरों के लिए लग गये हीटर और ब्लोअर लाइफ रिपोर्टर पटनाशहर में ठंड दस्तक दे चुकी है. ऐसे में ठंड आते लोगों ने तैयारी करना शुरू कर दिया है. एक तरफ मार्केट में जहां लोग गीजर, ब्लोअर और हीटर जैसी चीजें खरीद रहे, वहीं जू में भी जानवरों के लिए हीटर और ब्लोअर लग चुका है, क्योंकि ठंड का असर न सिर्फ इंसानों पर पड़ता है, बल्कि जू के जानवरों पर भी पड़ता है. इसलिए शुरुआती ठंड में ही जानवरों के बचाव और राहत के लिए कई इनक्लोजर में गीजर, हीटर, बल्ब जैसी इलेक्ट्रॉनिक आइटम लगाया गया है. वहीं कई जगह पुआल, परदा और बांस की चचरी बना कर जानवरों को ढ़का गया है, ताकि इन पर ठंड हवा का बुरा प्रभाव न परे. इस बारे में जू कई अधिकारियों ने बताया कि मौसम चाहे जाड़े का हो या गरमी का जानवरों के लिए खास ख्याल रखा जाता है, ताकि मौसम की फेरबदल में किसी तरह की परेशानी न हो. मौसम के अनुसार मिलता है टेंप्रेचरठंड का असर हर किसी को होता है. इसलिए इंसानों की तरह जानवरों के लिए भी टेंप्रेचर का पूरा ख्याल रखा जाता है. इस बात की जानकारी देते हुए जू के डायरेक्टर एस चंद्रशेखर ने बताया कि हम लोग मौसम के अनुसार हर चीज लगा देते हैं. अभी सभी जानवरों के नाइट हाउस में ब्लोअर और हीटर के अलावा हाइलोजन और बल्ब लगा दी गयी है, लेकिन नवंबर के अंत तक दिन और रात के टेंप्रेचर में ज्यादा फर्क नहीं था. इसलिए डॉक्टर के अनुसार उनके ब्लोअर रात में कभी-कभी बंद भी कर दिये जाते थे, ताकि उन्हें गरमी में ब्लोअर की हिट न मिले, लेकिन दिसंबर शुरू होते सभी मांसाहारी जानवरों के नाइट हाउस में ये चीजें लगा दिये हैं. क्योंकि अब ठंड महसूस होने लगा है. इसलिए डॉक्टर के कहने पर ब्लोअर सेट हो चुका है. अब दिन और रात के टेंप्रेचर को देखते हुए उन्हें हिट दिया जाता है.ठंड में बदल जाता है नेचरजू में ठंड में ज्यादातर जानवर बचाव के बाद ठंड एडजस्ट कर लेते हैं. क्योंकि अधिकारियों का मानना है कि यह वाइल्ड एनिमल हैं. इसलिए ठंड में कोई ज्यादा नाजुक नहीं होते हैं. इसलिए उन्हें एक्सट्रा करने की जरूरत नहीं होती है, लेकिन कुछ जानवर हैं, जो ठंड में अपनी एक्टिवीटी थोड़ा चेंज कर लेते हैं. जैसे सांप और मगरमच्छ ठंड के दिनों में कम खाते हैं और खुद को शांत कर लेते हैं. इस वजह से अपनी जगह पर सोये रहते हैं. खास कर सांप की बात करें, तो वे ठंड में नहीं निकलते हैं. उन्हें गरमाहट देने के लिए 200 से 500 वॉड की बल्ब और हाइलोजन लगायी गयी है. साथ ही मिट्टी के बरतन के अंदर बल्ब लगा कर उसे छेद कर दिया गया है, जिससे जाड़े के मौसम में सांपों को राहत मिलती है. नेचुरल तरीके से ठंड से होगा बचाववैसे, तो पिछले कुछ सालों से ठंड के मौसम में हीटर, ब्लोअर, हैलोजन और बल्ब जैसी चीजों से जानवरों को हीट दी जा रही है, लेकिन जू के अधिकारियों ने बताया कि आने वाले समय में जानवरों को नेचुरल तरीके से गरमी दी जायेगी. इसकी तैयारी हो चुकी है. इसलिए इस बार सभी जानवरों के नाइट रूम में लकड़ी का तख्ता रखा गया है, जिस पर वे आसानी से बैठ सकें. इसके अलावा बांस की चचरी से सभी खिड़की और दरवाजें को ढंक दिया गया है. इससे हवा अंदर नहीं जा सकेगा. अभी बाघ, शेर, हाइना, उल्फ, छोटी बिल्ली के पास लकड़ी का तख्ता रख दिया गया है. इससे जमीन में ठंड लगने का डर नहीं होता है. इसके अलावा एक्सपर्ट का मानना है कि जानवरों को धूप मिलना चाहिए. साथ ही ठंड के दिनों में उन्हें ऐसे खाने मिलने चाहिए, जिससे उन्हें ठंड का असर न हो. अगर अाने वाले समय में डॉक्टर के अनुसार नेचुरल तरीके से जानवरों को ठंड में हीट मिलने लगा, तो उन्हें किसी इलेक्ट्रॉनिक चीज से हिट नहीं दिया जायेगा. अभी सभी जानवरों को धूप लगाया जाता है, जिससे उन्हें विटामिन डी की मात्रा मिलती रहे.इन जानवरों के लिए बरता जा रहा इंतजामशेर के लिए – ब्लोअरबाघ के लिए ब्लोअरचिंपैंजी के लिए – हीटरकैट के लिए- बांस की चचरी और तख्तासांप के लिए- इलेक्ट्रिक बल्ब और मिट्टी का बरतनचिड़ियों के लिए- फूस का परदा और पुआलबंदरों के लिए- बांस की चचरी और परदाहाइना के लिए- लकड़ी का तख्ता साथ में पुआल और चचरी का परदाहिरण के लिए – चचरी का और पुआल का परदाकोटठंड में जू की रूटीन बदल जाती है. जानवरों को रात में ठंड ज्यादा न महसूस हो इसलिए उनके साथ सावधानी बरती जाती है. ठंड का असर जानवरों के साथ भी होता है. इसलिए जू में विजिटिंग का टाइमिंग चेंज हो जाता है. गरमी में अप्रैल से सितंबर तक, जहां सुबह 9 से शाम 6 बजे रहता है. वहीं ठंड के दिनों में सुबह 9 से शाम 5 बजे रहता है. ठंड की वजह से एक घंटे कम कर दिये जाते हैं. जानवरों के बचाव के लिए कई तरह की व्यवस्था की जाती है. इसके उनके खान-पान और सेहत का भी ध्यान दिया जाता है. मांसाहारी जानवर ठंड में ज्यादा खाता है. एस चंद्र शेखर, डायरेक्टर, पटना जू
BREAKING NEWS
जानवरों के लिए लग गये हीटर और ब्लोअर
जानवरों के लिए लग गये हीटर और ब्लोअर लाइफ रिपोर्टर पटनाशहर में ठंड दस्तक दे चुकी है. ऐसे में ठंड आते लोगों ने तैयारी करना शुरू कर दिया है. एक तरफ मार्केट में जहां लोग गीजर, ब्लोअर और हीटर जैसी चीजें खरीद रहे, वहीं जू में भी जानवरों के लिए हीटर और ब्लोअर लग चुका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement