शहरी गरीबों के घर में बनाया जायेगा शौचालय – चालू वित्तीय वर्ष में 22600 घरों में बनाया जाना है शौचालय – अब तक निगम को सिर्फ 12 सौ आवेदन ही हुआ है प्राप्त संवाददाता, पटना स्वच्छ भारत मिशन के तहत राजधानी यानी निगम क्षेत्र के शहरी गरीबों को खुद का शौचालय उपलब्ध कराया जायेगा. निगम प्रशासन ने इसकी कवायद शुरू कर दी है. विकास मित्र के माध्यम से शहरी गरीबों का सर्वे कराने के साथ साथ इच्छुक लाभुकों से आवेदन भी लिया जा रहा है. निगम प्रशासन ने चालू वित्तीय वर्ष में 22 हजार 600 शहरी गरीबों के घर में शौचालय बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसमें अब तक 12 सौ लोगों का आवेदन प्राप्त किया जा चुका है. आवेदन लेने वाले अावेदक के घरों का स्थल निरीक्षण विकास मित्र करेंगे, इसके बाद आवेदकों को राशि आवंटित की जायेगी. एक शौचालय पर दिया जायेगा 12 हजार स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनाने के लिए इच्छुक लोगों ने निगम में आवेदन दिया है. इन लाभुकों को 12 हजार रुपये शौचालय निर्माण को लेकर दिया जायेगा. हालांकि यह राशि दो किस्त में दी जायेगी. गौरतलब है कि केंद्र व राज्य सरकार मिलकर राशि का भुगतान करेंगे. इसमें राज्य सरकार के आठ हजार व केंद्र के चार हजार रुपये शामिल होगा. इसको लेकर बुधवार को विभागीय स्तर पर विकास मित्रों की बैठक भी बुलायी गयी है, जिसमें विकास मित्र को प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षण देने का मतलब है कि लक्ष्य के अनुरूप शहरी गरीबों को शाैचालय निर्माण कराया जा सके. कैंप लगा कर वितरण की जायेगी राशि शौचालय निर्माण को लेकर लाभुकों को राशि देनी है. इसको लेकर कैंप लगाया जायेगा. निगम प्रशासन की ओर से इसको लेकर कार्ययोजना की तैयारी की जा रही है, ताकि शीघ्र लाभुकों को शौचालय निर्माण की राशि उपलब्ध करायी जा सके. अपर नगर आयुक्त(सफाई व योजना) शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि शहरी गरीबों को शौचालय निर्माण के लिए राशि आवंटित करना है. इसको लेकर 12 सौ से अधिक आवेदन प्राप्त किया जा सका है. इन आवेदकों को तत्काल कैंप लगा कर राशि वितरण किया जायेगा.
BREAKING NEWS
शहरी गरीबों के घर में बनाया जायेगा शौचालय
शहरी गरीबों के घर में बनाया जायेगा शौचालय – चालू वित्तीय वर्ष में 22600 घरों में बनाया जाना है शौचालय – अब तक निगम को सिर्फ 12 सौ आवेदन ही हुआ है प्राप्त संवाददाता, पटना स्वच्छ भारत मिशन के तहत राजधानी यानी निगम क्षेत्र के शहरी गरीबों को खुद का शौचालय उपलब्ध कराया जायेगा. निगम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement