पटना-मोकामा रेलखंड पर ब्रेकभान लूटेरे फिर सक्रियपेज आठ फतुहा में दो गाड़ियों का ब्रेकभान तोड़ लाखों का माल गिरायाश्यामसुंदर केसरी, फतुहादानापुर रेलमंडल के पटना-मोकामा रेलखंड पर रेलवे सुरक्षा बल व रेल पुलिस की नाकामी के कारण एक बार फिर से ब्रेकभान लूटेरे सक्रिय हो गये है. ताजा घटना फतुहा में 28-29 नवंबर को बुद्धदेवचक हाल्ट के पास फरक्का एक्सप्रेस में देखने को मिली. लूटेरों ने ब्रेकभान तोड़ कर 9 बोरे रेडिमेड वस्त्र व गैस का चूल्हा आदि गिरा दिया, जिसे आरपीएफ प्रभारी फतुहा ने बरामद किया. इससे पूर्व 13 नवंबर को संपर्कक्रांति एक्सप्रेस से भी बुद्धदेवचक व मोमिंदपुर के पास दर्जनों कार्टून किताब व प्लास्टिक गिराया गया था. जिसकी जांच चल रही है. हालांकि पूरे मामले पर आरपीएफ प्रभारी हेमंत लाल की ओर से लीपा-पोती की तैयारी की जा रही है. कोई भी अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीब लाखों के माल फरक्का एक्सप्रेस में दिल्ली से फरक्का के लिए व संपर्कक्रांति में दिल्ली से गुवाहाटी के लिए चला था. इस संबंध में पूछे जाने पर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी फतुहा हेमंत लाल ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. हालांकि बुधवार को आरपीएफ कमांडेंट जीएस मीणा मामले की जांच के लिए फतुहा पहुंचे, तब कुछ हद तक मामला साफ हो पाया. इस संबंध में जीएस मीणा से संपर्क करने का प्रयास किया गया. लेकिन, उनसे संपर्क नहीं हो पाया.
BREAKING NEWS
पटना-मोकामा रेलखंड पर ब्रेकभान लूटेरे फिर सक्रिय
पटना-मोकामा रेलखंड पर ब्रेकभान लूटेरे फिर सक्रियपेज आठ फतुहा में दो गाड़ियों का ब्रेकभान तोड़ लाखों का माल गिरायाश्यामसुंदर केसरी, फतुहादानापुर रेलमंडल के पटना-मोकामा रेलखंड पर रेलवे सुरक्षा बल व रेल पुलिस की नाकामी के कारण एक बार फिर से ब्रेकभान लूटेरे सक्रिय हो गये है. ताजा घटना फतुहा में 28-29 नवंबर को बुद्धदेवचक हाल्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement