सिर्फ भंसाली के लिए ‘काशीबाई’ बनीं प्रियंका चोपड़ाअभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि आगामी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में उनके लिए काशीबाई का किरदार निभाना काफी चुनौतीपूर्ण रहा. अभिनेत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने यह फिल्म केवल निर्देशक संजय लीला भंसाली के लिए की है.प्रियंका ने कहा, ‘मैंने यह फिल्म भंसाली के लिए की. मैं जानती हूं कि मस्तानी के किरदार में दीपिका हैं और बाजीराव के किरदार में रणवीर, तो फिर मैंने यह फिल्म क्यों की?’अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘मैं बता दूं कि इस फिल्म के लिए चुनी जाने वाली मैं पहली इंसान थी. मुझे याद है कि भंसाली मेरे पास इस पटकथा के साथ आये थे और वह चाहते थे कि मैं यह फिल्म करूं.’प्रियंका के मुताबिक, उन्हें काशीबाई का किरदार काफी दिलचस्प लगा. उन्होंने कहा, ‘यह एक स्त्री चरित्र है और मेरे लिए यह किरदार करना काफी चुनौतीपूर्ण था. मेरे लिए यह फिल्म काफी खास है और इसका हिस्सा बनने के लिए मैं काफी उत्साहित थी.’ प्रियंका को इस फिल्म में बाजीराव की पहली पत्नी काशीबाई के किरदार में देखा जाएगा. यह फिल्म 18 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
सर्फि भंसाली के लिए ह्यकाशीबाईह्ण बनीं प्रियंका चोपड़ा
सिर्फ भंसाली के लिए ‘काशीबाई’ बनीं प्रियंका चोपड़ाअभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि आगामी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में उनके लिए काशीबाई का किरदार निभाना काफी चुनौतीपूर्ण रहा. अभिनेत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने यह फिल्म केवल निर्देशक संजय लीला भंसाली के लिए की है.प्रियंका ने कहा, ‘मैंने यह फिल्म भंसाली के लिए की. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement