मानसिक रोगी युवक घर में घुसा, बेरहमी से पिटायी – नेहरुनगर रोड नंबर दो की घटना, युवक बुरी तरह जख्मी, सहयोग अस्पताल में कराया भरती- मुंह-नाक से निकला ब्लड, हालत चिंता जनक संवाददाता, पटना नेहरु नगर के रोड नंबर दो में मंगलवार की शाम चार बजे एक युवक की बुरी तरह से पिटायी की गयी. इस दौरान उसके मुंह नाक से ब्लड निकल गया. उसे अधमरा करके छोड़ा गया है. पुलिस ने उसे सहयोग अस्पताल में भरती कराया है. जहां उसकी हालत चिंता जनक बनी हुई है. युवक मानसिक रोगी बताया जा रहा है और वह छपरा का रहने वाला है. युवक की पहचान बैजनाथ उर्फ बैजू (25) के रुप में हुई है. वह शाम को नेहरुनगर में रहने वाले प्रकाश कुमार के घर में घुस गया था. अचानक घर में अनजान युवक को देख कर प्रकाश के घर वाले भड़क गये. सब ने मिलकर उसकी पिटायी शुरु की दी. उसे लात-घुसे और डंडे से उसकी पिटायी गयी. उसे इतना बुरी तरह मारा गया है कि उसके मुंह और नक से ब्लड निकल गया है. इस दौरान किसी ने पाटलिपुत्रा पुलिस को सूचना दिया, मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सहयोग अस्पताल में भरती कराया है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
BREAKING NEWS
मानसिक रोगी युवक घर में घुसा, बेरहमी से पिटायी
मानसिक रोगी युवक घर में घुसा, बेरहमी से पिटायी – नेहरुनगर रोड नंबर दो की घटना, युवक बुरी तरह जख्मी, सहयोग अस्पताल में कराया भरती- मुंह-नाक से निकला ब्लड, हालत चिंता जनक संवाददाता, पटना नेहरु नगर के रोड नंबर दो में मंगलवार की शाम चार बजे एक युवक की बुरी तरह से पिटायी की गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement