पीयू पीएचडी में रिजर्वेशन रोस्टर का नहीं हो रहा पालन – पीयू वीसी का आदेश ताक पर, बिना रोस्टर का पालन किये ही एलाॅट होतीं सीटें संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय में पीएचडी में नामांकन में रिजर्वेशन रोस्टर का पालन नहीं किया जा रहा है. विवि के कुलपति प्रो वाईसी सिम्हाद्री द्वारा इस संबंध में जारी विशेष पत्र के बाद भी ज्यादातर विभागों द्वारा इसे लागू नहीं किया जा रहा है. बिना रोस्टर का पालन किये ही ज्यादातर विभागों में सीट का अावंटन कर दिया गया है. यही नहीं, विभागों में इस बात को लेकर भी कंफ्यूजन है कि पीएचडी में कौन का रोस्टर का पालन करना है. विवि के निर्देश के बाद भी विवि में अभी भी वही प्रक्रिया चल रही है, जो पहले से चल रही हैं. पीयू में पिछले पोस्ट ग्रेजुएट रिसर्च काउंसिल (पीजीआरसी) की बैठक को एक बार सिर्फ इसी वजह से आगे बढ़ाया गया था कि सभी विभागों को इसमें रिजर्वेशन रोस्टर का फॉलो करना है, लेकिन विवि के विभागों द्वारा बावजूद इसके इस पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया. इस संबंध में वाणिज्य कॉलेज के प्राचार्य व कॉमर्स के पूर्व डीन प्रो बीएन पांडे ने कहा कि रिजर्वेशन रोस्टर किस प्रकार लागू करना है इसको लेकर विवि ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है. हालांकि अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष प्रो शिवजतन ठाकुर ने कहा कि अंग्रेजी विभाग में रोस्टर का पालन किया गया है. इसमें उसी रोस्टर का पालन करना है जो अन्य विभागों में नामांकन के लिए लागू होता है.
BREAKING NEWS
पीयू पीएचडी में रिजर्वेशन रोस्टर का नहीं हो रहा पालन
पीयू पीएचडी में रिजर्वेशन रोस्टर का नहीं हो रहा पालन – पीयू वीसी का आदेश ताक पर, बिना रोस्टर का पालन किये ही एलाॅट होतीं सीटें संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय में पीएचडी में नामांकन में रिजर्वेशन रोस्टर का पालन नहीं किया जा रहा है. विवि के कुलपति प्रो वाईसी सिम्हाद्री द्वारा इस संबंध में जारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement