पटना: भोजपुरी फिल्म ‘संईया जी दिलवा मांगे ला’ और ‘संईया के साथ मड़ैया में’ के निर्माता संदीप श्रीवास्तव को सोमवार को पटना के प्रथम न्यायिक दंडाधिकारी खुशबू श्रीवास्तव ने जेल भेज दिया है. उन पर 50 लाख रुपये के गबन का आरोप है. उनके खिलाफ एसके पुरी थाने में 24 मई, 2015 को तब मामला […]
पटना: भोजपुरी फिल्म ‘संईया जी दिलवा मांगे ला’ और ‘संईया के साथ मड़ैया में’ के निर्माता संदीप श्रीवास्तव को सोमवार को पटना के प्रथम न्यायिक दंडाधिकारी खुशबू श्रीवास्तव ने जेल भेज दिया है. उन पर 50 लाख रुपये के गबन का आरोप है. उनके खिलाफ एसके पुरी थाने में 24 मई, 2015 को तब मामला दर्ज हुआ, जब उन्होंने अपने दोस्त को 50 लाख का चेक दिया और वह बाउंस हो गया. तभी से वह फरार चल रहा था. सोमवार को उसने कोर्ट में सरेंडर किया और जमानत की अर्जी दाखिल की. इस पर उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
बेतिया जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के घोघा मेहदी नैन का रहनेवाला संदीप वर्ष 2013 में जमीन का कारोबार करता था. उसने बोरिंग रोड के फ्रेंडस अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर-ए में रहनेवाले अपने दोस्त सुनील कुमार से जमीन में शेयर के लिए पैसा लिया था. उन्होंने 35 लाख रुपये ऑनलाइन बैंक ट्रांजेक्शन किया था और 15 लाख रुपये कैश दिया था. ये पैसे वर्ष 2013 से लेकर 2014 के बीच दिये गये हैं. इसके बाद संदीप ने दो भोजपुरी फिल्में बनायीं, दोनों फिल्मों ने अच्छी कमाई भी की.
इसके बाद संदीप अपने पिता के साथ सुनील के अपार्टमेंट पर आया और 50 लाख का चेक दिया. यह चेक कांदीवली मुंबई के एक्सिस बैंक का था. सुनील जब इस चेक को बोरिंग रोड के आइसीआइसीआइ बैंक के अपने खाते में कैश के लिए लगाये, तो यह चेक बाउंस कर गया.
मई में मामला हुआ था दर्ज
चेक बाउंस को लेकर सुनील ने 24 मई, 2015 को एसके पुरी में मामला दर्ज कराया. सुनील के आवेदन में धारा 420, 406, 34, 138 एनआइ एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ. इस मामले में 6 जून को एसएसपी ने अपने कार्यालय से एक प्रतिवेदन निकाला. तत्कालीन डीएसपी सचिवालय डॉ मोहम्मद शिब्ली नोमानी ने इसका सुपरविजन किया. इसमें मामला सही पाया गया. तभी से संदीप की तलाश चल रही थी. संदीप श्रीवास्तव ने सोमवार को अदालत में आत्मसमर्पण कर जमानत की अर्जी दाखिल की, जिसे अदालत ने अस्वीकार करते हुए जेल भेज दिया.