वेडिंग गिफ्ट के लिए मार्केट सज कर तैयारलाइफ रिपोर्टर पटना वेडिंग सीजन शुरू हो गया है. हर तरफ शादी की तैयारी में लोग जुटे हुए हैं. शादी सीजन में उन लोगों को तो टेंशन रहती ही है, जिनके घर शादी है, लेकिन उन लोगों को भी टेंशन होती है, जिन्हें गिफ्ट देना हो. वे इस बात को लेकर बहुत कंफ्यूज रहते हैं कि आखिर कपल को क्या गिफ्ट दें. जब वे कुछ सोच नहीं पाते, तो या तो लिफाफे में कुछ रुपये डाल कर दे देते हैं या बुके थमा देते थे. ऐसे में रुपये तो कपल के काम आ जाते हैं, लेकिन बुके दो दिन खराब हो जाता है अौर फेंक दिया जाता है. कुछ लोग बहुत ही कॉमन चीजें देते हैं, जैसे- बाउल सेट, कपल सेट, क्लास सेट, डिनर सेट, दीवार घड़ी, कैसरोल. ये सब प्रोडक्ट्स उस जोड़े के पास बड़ी संख्या में आ जाते है और फिर वे उसे किसी और को गिफ्ट दे देते हैं. कई लोग शो पीस भी देते हैं, लेकिन यह भी उनके कुछ काम नहीं आ पाता. घर के किसी कोने में रखा रहता है. बेहतर है कि आप सोच-समझ कर गिफ्ट दें. अगर आप भी गिफ्ट्स को लेकर कंफ्यूज हैं, तो यहां हम आपको कुछ गिफ्ट आइडियाज दे रहे हैं. ये नव विवाहित जोड़े के काम भी आयेंगे और वे जब-जब इसे यूज करेंगे, आपको याद भी करेंगे. 1. पर्स- दुल्हन को देने के लिए बाजार में आपको पर्स में कई तरह की वैरायटी मिल जायेगी. हैंगिंग बैग, क्लच भी दिया जा सकता है. क्लच में कई सारी वेरायटी और क्वालिटी मिल जायेगी. वहीं पर्स के मामले में महिलाएं काफी चुनिंदा होती हैं, लेकिन ब्राइडल पर्स में भी काफी सुंदर और अाकर्षक डिजाइन मिलती है, जिसकी कीमत 500- 2500 रुपये तक है. बोरिंग राेड शॉप शारदा एंड सन्स में काफी सुंदर डिजाइन के पर्स मिल जायेंगे. 2. फोटो क्रिएशन- फोटो क्रिएशन की डिमांड रोजाना बढ़ती जा रही है. कपल की फोटो को घड़ी, कॉफी मग, कुशन, वॉल हैंगिंग, मोबाइल कवर, पिरामिड स्टाइल फोटो फ्रेम में लगाया जा सकता है. इनमें काफी सारी डिजाइन बना सकते हैं. हर तरह के कलर कॉबिनेशन पर डिजाइन बना सकते है. जिसकी कीमत 250- 1000 रुपये तक की है. बोरिंग रोड की शॉप द एक्सप्रेशन में हर तरह की डिजाइन आप बनवा सकते हैं. 3. मेकअप सेट- ब्राइडल मेकअप सेट, जिसमें लड़के की शेविंग किट, साबुन, डियोड्रेंट, क्रीम एवं लड़कियों के सभी मेकअप अाइटम को काफी खूबसूरत डिजाइन से पैक करके दिया जा सकता है. यह बहुत काम की चीज होती है. ब्राइडल कपल काे काफी पसंद आयेंगी. इस तरह के गिफ्ट अाइटम बाेरिंग रोड की आर्चिज गैलरी में काफी वेरायटी में मिल रहे हैं. जिसकी कीमत 950 से 1900 रुपये तक है. 4. मूवी डेट या डिनर – अगर आप कपल के बहुत करीबी दोस्त हैं और शादी के बाद की उनकी घूमने की प्लानिंग के टाइम को जानते हैं, तो आप उनके लिए मूवी डेट या कैंडल लाइट डिनर को अरेंज कर सकते हैं. आप कपल से बातों ही बातों में पूछे कि फलां दिन वे फ्री हैं या नहीं. बस, उसके बाद आप प्लान कर के उन्हें यह तोहफा दे सकते हैं. बाइट 1. शादी का मौसम आते ही खरीदारी ज्यादा होने लगती है. ज्यादातर यंग एज के लोग आते है. लड़के-लड़कियां अपने दोस्तों को शादी में गिफ्ट देने के लिए काफी कंफ्यूज हो जाते हैं. शॉप में हर तरह की डिजाइन के आइटम मिलते है. ज्यादातर लोग शादी के टाइम पहले से ही ऑर्डर देते हैं. दो-दिन तक ऑर्डर बन कर तैयार हो जाता है. अजय, द एक्सप्रेशन शॉप 2. शादी के अवसर पर लोगों की ज्यादा डिमांड ब्राइडल पर्स को लेकर होती है. लोगों की पसंद को देखते हुए शॉप में हर तरह की ब्राइडल पर्स मौजूद है. ज्यादातर लड़कियां पर्स की खरीदारी करती है. हर रेंज की पर्स, क्लच शॉप में है. इन क्लच का इस्तेमाल शादी या पार्टी में भी कर सकते हैं. ये इतने खूबसूरत हैं. दीपक कुमार, शारदा एंड सन्स
BREAKING NEWS
वेडिंग गफ्टि के लिए मार्केट सज कर तैयार
वेडिंग गिफ्ट के लिए मार्केट सज कर तैयारलाइफ रिपोर्टर पटना वेडिंग सीजन शुरू हो गया है. हर तरफ शादी की तैयारी में लोग जुटे हुए हैं. शादी सीजन में उन लोगों को तो टेंशन रहती ही है, जिनके घर शादी है, लेकिन उन लोगों को भी टेंशन होती है, जिन्हें गिफ्ट देना हो. वे इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement