ऑनलाइन सेफ्टी है बहुत जरूरी – ऑनलाइन वर्किंग में सेफ्टी एक बड़ा मुद्दा है, सेफ्टी निजी जानकारी और बच्चों को अडल्ट कंटेट से बचाने कीक्या कभी आपने इस बात पर गौर किया है कि जिस चीज के बारे में आप सर्च इंचन पर लगातार सर्च कर रहे हैं, कुछ ही देर में उसी से जुड़े प्रोडक्ट्स या सर्विसेज के एडवर्टाइजमेंट आपको दिखाई देने लगते हैं. उस समय आपको हैरत हो सकती है लेकिन यह खेल एडवर्टाइजिंग की दुनिया का है. आपके द्वारा अपनी सर्च में टाइप किए जाने वाले शब्दों के आधार पर आपको दिखाये जाने वाले एडवर्टाइजमेंट्स को चुना जाता है. यह तो सर्च इंजन के बिजनेस का एक पहलू है, लेकिन इसके अलावा ऑनलाइन वर्किंग में ऐसे कई पहलू हो सकते हैं, जो ऑनलाइन सर्च की सुरक्षा के लिहाज से कमजोर साबित हो सकते हैं. मौजूदा समय में इनका ध्यान रखा जाना बहुत जरूरी है. आपको लापरवाही से सर्च करने से बचना चाहिए. हो सकता है कि आप एेसे शब्द सर्च कर रहे हों, जिनके कारण आपको गलत समझ लिया जाये. पूरी दुनिया ऑनलाइन होने की जल्दबाजी में अपनी निजी जानकारियां गूगल के भरोसे छोड़ रही है. जीमेल हो या गूगल ड्राइव आप हर तरह की जानकारियां यहां सेव कर रहे हैं. बाद में इन्हें कहीं भी खंगाला जा सकता है. इसे आप टेक्नोलॉजी का वरदान कह सकते हैं, पर आप यह भूल जाते हैं कि इन जानकारियों को कोई और व्यक्ति भी अपने कब्जे में ले सकता है. इसी तरह फेसबुक पर प्राइवेसी सेटिंग्स पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी है. अगर आप फेसबुक की सेटिंग्स पर ध्यान नहीं देंगे और लापरवाही बरतेंगे, तो फेसबुक पर कोई भी आपकी निजता के साथ छेड़खानी कर सकता है. प्राइवेसी सेटिंग्सफेसबुक जैसे सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर आपको आपकी निजी फोटोग्राफ्स, जानकारियां सार्वजनिक होने से बचा कर रखने के लिए प्राइवेसी सेटिंग्स का विकल्प मिलता है. सेटिंग्स को फिल्टर करके न रखने पर आपकी कई जानकारियां या तसवीरें ऐसे लोगों के सामने प्रकट हो जाती हैं, जिनके साथ आप इन्हें शेयर करना ही नहीं चाहते. इस दिशा में सावधानी बरतें. सेफ सर्च फॉर किड्सइंटरनेट पर घर के बड़ों को सबसे ज्यादा खतरा इस बात का रहता है कि उनके बच्चे कहीं एडल्ट साइट्स के संपर्क में न आ जाएं. बच्चों के लिए डिजाइन्ड ‘सेफ सर्च फॉर किड्स’ सर्च इंजन खोल कर बच्चों को दिया जा सकता है. एडल्ट साइट्स ब्लॉक करने के लिए आप अपने कंप्यूटर में विशेष सेटिंग्स करवा सकते हैं. इंटरनेट सर्फिंग के दौरान बच्चों के संपर्क में रहें. डाटा है काफी महत्वपूर्णएंड्रॉइड गैजेट्स में एप्स चलाने के लिए संबंधित अनुमति देना एक बड़ी चुनौती बन चुका है. आप कोई भी एप डाउनलोड करेंगे, तो वह आपको फोन में मौजूद कॉन्टैक्ट्स की जानकारी एक्सेस करने की अनुमति मांगता है. इस जानकारी का गलत इस्तेमाल हो सकता है. अगर यूजर इस जानकारी को एक्सेस करने की इजाजत नहीं देता है, तो एप नहीं चलता है.कंपनियों को हित छुपा है अब डाटा का महत्व काफी बढ़ गया है. कंपनियां डाटा के विश्लेषण के आधार पर अपनी रणनीतियां तैयार करती हैं. यूजर्स की रुचियां, उनकी लाइफ स्टाइल आदि के आधार पर कंपनियां उन्हें प्रोडक्ट्स ऑफर करती हैं. इंटरनेट को बाजार की ताकतों ने इस तरह से जकड़ रखा है कि अब यह तय करना मुश्किल हो रहा है कि किस डाटा का किस तरह से इस्तेमाल किया जायेगा. इंटरनेट पर सर्च करने के तरीकों में आप चाहे कितनी भी सावधानी बरतें, पर थोड़ी सी रिसर्च के बाद आपके बारे में जानकारी जुटाई जा सकती है. ऐसे समय में बस इतना करना है कि इंटरनेट का इस्तेमाल चतुराई से करना है. सर्च में सावधानी सर्च इंजन्स में सर्च के लिए जब भी कीवर्ड टाइप करें, तो वे कुछ इस तरह के होने चाहिए कि इनसे आपके लिए जरूरी जानकारी तो निकल आये, लेकिन आपकी कोई पर्सनल जानकारी न प्रकट हो. बहुत लोग अपने फोन, बैंक अकाउंट या क्रेडिट कार्ड से जुड़े सवाल पूछने के लिए अनजान में ही इनकी जानकारियां टाइप करके सर्च करने लगते हैं. ऐसी गलतियों से बचें. इन जानकारियों का दुरुपयोग हो सकता है.
BREAKING NEWS
ऑनलाइन सेफ्टी है बहुत जरूरी
ऑनलाइन सेफ्टी है बहुत जरूरी – ऑनलाइन वर्किंग में सेफ्टी एक बड़ा मुद्दा है, सेफ्टी निजी जानकारी और बच्चों को अडल्ट कंटेट से बचाने कीक्या कभी आपने इस बात पर गौर किया है कि जिस चीज के बारे में आप सर्च इंचन पर लगातार सर्च कर रहे हैं, कुछ ही देर में उसी से जुड़े […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement