दूर होगी रेलवे अस्पताल में डॉक्टरों की कमी- रेलवे अस्पताल में 12 डॉक्टर तैनात करने का बनाया गया प्रस्ताव- दानापुर मंडल ने प्रस्ताव बना कर भेजा पूमरे जोन कोसंवाददाता, पटनापटना जंकशन के रेलवे अस्पताल के दिन अब बहुरने वाले हैं. सब कुछ ठीक रहा, तो बहुत जल्द अस्पताल में डॉक्टरों की कमियां दूर होंगी और सुविधाएं बहाल उपलब्ध करायी जायेंगी. दरअसल रेलवे के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में डॉक्टरों व दवाओं की कमी के चलते मरीजों को काफी परेशानी होती है. इन सब का पता जब दानापुर मंडल के डीआरएम रमेश कुमार झा चला, तो उन्होंने अस्पताल का पूरा ब्योरा मांगा. इसके साथ उन्होंने पिछले माह अस्पताल का निरीक्षण भी किया. इसमें पता चला कि सबसे अधिक परेशानी डॉक्टरों की कमी है. पूरी रूप रेखा तैयार अस्पताल में व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए दानापुर मंडल की ओर से पूरी रूप रेखा तैयार की गयी है. इसमें अस्पताल में अनुबंध पर डॉक्टरों की तैनाती करने की बात की गयी है. रेलवे अधिकारियों की मानें तो कुल 12 सीनियर और जूनियर डॉक्टर तैनात होंगे. इनके अलावा ब्लड स्टोरेज यूनिट की स्थापना, नर्स की तैनाती आदि की भी बातें कही गयी हैं. साथ ही वाटर सप्लाइ के लिए नया मोटर, इमरजेंसी और ओपीडी में 13 नये बेड के प्रस्ताव दिये गये हैं. मंडल की ओर से यह प्रस्ताव रेलवे विभाग को भेज दिया गया है. सब कुछ ठीक रहा, तो अगले साल से इस दिशा में काम होना शुरू हो जायेगा. अभी यह है स्थितिपटना जंकशन के रेलवे अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के चलते रेलवे कर्मचारियों को प्राइवेट अस्पताल का सहारा लेना पड़ता है. बच्चा वार्ड और इमरजेंसी वार्ड में पर्याप्त डॉक्टर नहीं होने के चलते कई छोटे-बड़े ऑपरेशन टाल दिया जाता है. इसी तरह बेड की कमी के चलते जहां नये मरीजों को भरती नहीं किया जाता है, वहीं दवा की कमी के चलते ओपीडी में दिखाने आये मरीजों को बाहर से दवा मंगानी पड़ती है. सुधार पर एम नजर- मेडिसिन विभाग, शिशु रोग विभाग, जेनरल सर्जरी विभाग, कैजुएल्टी इमरजेंसी विभाग और स्त्री रोग विभाग में डॉक्टर की बहाली- अलग-अलग विभागों के लिए नर्स की होगी बहाली- ब्लड स्टोरेज यूनिट की स्स्थापना- वाटर सप्लाइ के लिए लगाये जायेगा हैवी मोटर- स्वाइन व बर्ड फ्लू टेस्ट की मिलेगी सुविधा- नवजात के लिए पालना में रखने की व्यवस्था- सभी विभागों में सात नये बेड लगाये जायेंगे- सभी प्रकार की दवाएं मिलेंगी मरीजों को (नोट : इन सब सुविधा मुहैया कराने के लिए दानापुर मंडल की ओर से प्रस्ताव बनाया गया है.) क्या कहते हैं अधिकारीमरीजों की सुविधा को देखते हुए रेलवे अस्पताल में कई सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रस्ताव बनाया गया है. इससे रेल कर्मचारियों को कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा. प्रस्ताव पर अमल होते ही सुविधा बहाल करने की दिशा में काम किया जायेगा.- रमेश कुमार झा, डीआरएम दानापुर मंडल\\\\B
दूर होगी रेलवे अस्पताल में डॉक्टरों की कमी
दूर होगी रेलवे अस्पताल में डॉक्टरों की कमी- रेलवे अस्पताल में 12 डॉक्टर तैनात करने का बनाया गया प्रस्ताव- दानापुर मंडल ने प्रस्ताव बना कर भेजा पूमरे जोन कोसंवाददाता, पटनापटना जंकशन के रेलवे अस्पताल के दिन अब बहुरने वाले हैं. सब कुछ ठीक रहा, तो बहुत जल्द अस्पताल में डॉक्टरों की कमियां दूर होंगी और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement