21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एफडीडीआइ की सेंटरिंग गिरी, 36 मजदूर जख्मी

बिहटा: शनिवार की रात आठ बजे बिहटा के आइआइटी के समीप स्थित नवनिर्मित एफडीडीआइ (फुट इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट ) की सेंटरिंग अचानक गिर गयी. इस हादसा में करीब तीन दर्जन मजदूर दब कर जख्मी हो गये. वहीं, घटना के बाद लोगों में कोहराम मच गया . घटना के कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी फरार हो गये. […]

बिहटा: शनिवार की रात आठ बजे बिहटा के आइआइटी के समीप स्थित नवनिर्मित एफडीडीआइ (फुट इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट ) की सेंटरिंग अचानक गिर गयी. इस हादसा में करीब तीन दर्जन मजदूर दब कर जख्मी हो गये. वहीं, घटना के बाद लोगों में कोहराम मच गया . घटना के कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी फरार हो गये. वहीं, ग्रामीणों और अन्य लोगों ने पंहुच कर मलबे में दबे गंभीर रूप से जख्मी करीब तीन दर्जन से अधिक मजदूरों को बाहर निकल स्थानीय अस्पताल में भरती कराया है. इस हादसा के काफी समय के बाद तक नवनिर्मित कंपनी और स्थानीय प्रशासन की ओर से मलबे में दबे मजदूरों को नहीं निकाले जाने के प्रयास से क्षुब्ध होकर लोगों ने जम कर हंगामा किया .
घटना के बाद प्रोजेक्ट मैनेजर व सेफ्टी मैनेजर सहित अन्य अधिकारी फरार हैं. इस संबंध में कंपनी और स्थानीय प्रशासन कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा है. वहीं, हंगामा कर रहे मज़दूरों का कहना था कि रात्रि में कार्य करने और बचाव की सुविधा नहीं रहने का हमलोग काफी विरोध कर रहे थे , लेकिन कंपनी और उसके ठेकेदार जबरदस्ती धमकी देकर कार्य करवा रहे थे. हादसे के एक घंटे के बाद स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने पहुंच कर बचाव कार्य शुरू किया.
बताया जाता है की एफडीडीआइ का नवनिर्मित भवन के तीसरे तल्ले के आगे कॉरिडोर में ढलाई का कार्य चल रहा था. अचानक लोहे की बनी सेंटरिंग गिर गयी और तीन दर्जन मजदूर जख्मी हो गये. वहीं मलबे में अभी और मजदूरों के दबे होने की आशंका है. वहीं, बिहटा थानाध्यक्ष वंदना ने बताया कि सभी मजदूरों को मलबे मजदूर को बहार निकाल लिया गया है, लेकिन मलबा हटाने का कार्य जारी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें