बंगला के लिए माननीय को करना पड़ेगा इंतजारसंवाददाता,पटनानीतीश मंत्रिमंडल के मंत्रियों को नये बंगला के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है. बंगला खाली होने के बाद ही मंत्रियों को आवंटन होगा. मंत्रियों को बंगला आवंटन केंद्रीय पूल से होता है. भवन निर्माण विभाग मंत्रियों को आवास आवंटित करता है. मंत्रियों को आवास आवंटन का निर्णय विभाग की आवास कमेटी करती है, जिसके अध्यक्ष विभागीय मंत्री होते हैं. सदस्यों में विकास आयुक्त, राजस्व पर्षद के सदस्य व विभागीय प्रधान सचिव शामिल होते हैं. विभाग ने मंत्रियों की सूची तैयार कर ली है. अब आवास कमेटी की बैठक में निर्णय लिया जाना है. लेकिन यह तभी संभव है. जब आवास खाली हो. नये मंत्रिमंडल में कुल 28 मंत्री बनाये गये हैं. इसमें चार को छोड़ कर सभी नये मंत्री हैं. सभी नये मंत्रियों को आवास उपलब्ध कराना होगा. नीतीश सरकार के पुराने मंत्रिमंडल में 31 मंत्री शामिल थे. पूर्व मंत्रियों को आवास खाली करने के लिए नोटिस तैयार कर भेजी जा रही है. सरकारी नियम के अनुसार नोटिस के एक माह तक आवास खाली किया जा सकता है. खाली नहीं होने की स्थिति में विभाग दुबारा नोटिस भेजेगी. इसके बाद भी आवास खाली नहीं हुआ तो प्रशासन द्वारा जबरन खाली कराया जायेगा. विभाग द्वारा नोटिस भेजने के बाद भी अभी नये मंत्रियों को फिलहाल इंतजार करना पड़ेगा. मिली जानकारी के अनुसार आवास खाली होने के बाद ही तय करना संभव होगा कि किस मंत्री को कौन सा आवास आवंटित होगा. इसके लिए विभाग को भी इंतजार करना पड़ेगा.
BREAKING NEWS
बंगला के लिए माननीय को करना पड़ेगा इंतजार
बंगला के लिए माननीय को करना पड़ेगा इंतजारसंवाददाता,पटनानीतीश मंत्रिमंडल के मंत्रियों को नये बंगला के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है. बंगला खाली होने के बाद ही मंत्रियों को आवंटन होगा. मंत्रियों को बंगला आवंटन केंद्रीय पूल से होता है. भवन निर्माण विभाग मंत्रियों को आवास आवंटित करता है. मंत्रियों को आवास आवंटन का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement