सिटी पुलिस-पब्लिक संवादजाम से निबटने की बनेगी रणनीति व्यवहार कुशल बनें अधिकारी, पब्लिक का जीतें विश्वास पटना सिटी. जाम की समस्या से निबटने के लिए ठोस रणनीति बनायी जायेगी, ट्रैफिक पुलिस को लगाया गया है. पुलिस पदाधिकारी व्यवहार कुशल बनें, तो जनता का विश्वास जीत सकते हैं, तभी अपराध व अपराधी नहीं पनप पायेगा. यह बात शनिवार को पूर्वी क्षेत्र की सिटी एसपी सायली धूरत सबला राम खाजेकलां थाना द्वारा बौली मोड़ पर आयोजित पुलिस-पब्लिक संवाद में कही. वरीय पुलिस अधीक्षक विकास वैभव के निर्देश पर प्रत्येक शनिवार का यह आयोजन होगा. सिटी एसपी ने जन प्रतिनिधियों से भी संवाद स्थापित करने को कहा. बैठक में मो जावेद में ओडी पदाधिकारी के व्यवहार कुशल बनने पर बल दिया. सिटी एसपी ने कहा कि बड़ी रकम लेकर बैंक जाने या आने के दरम्यान पुलिस की मदद लें. बैठक में कन्हाई चौधरी, मेराज जेया, अजय आजाद, संजय अलबेला, हिदायत अहमद, मदन लाल आर्य, पप्पू गुप्ता, मो. बसु व फिरोज हसन समेत अन्य लोग थे, बैठक का संचालन थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने किया. पुलिस-पब्लिक संवाद चौक थाना क्षेत्र में शहीद भगत सिंह चौक पर, आलमगंज थाना क्षेत्र में गायघाट, अगमकुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर समेत अन्य सभी थानों में संवाद आयोजित किया गया. बैठक में डीएसपी हरि मोहन शुक्ला व थानाध्यक्ष के साथ पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक के दरम्यान क्षेत्र की समस्याओं को भी उपस्थित लोगों ने रखा. थानाध्यक्षों ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक विकास वैभव के निर्देश पर प्रत्येक शनिवार को यह आयोजन होगा.
सिटी पुलिस-पब्लिक संवाद
सिटी पुलिस-पब्लिक संवादजाम से निबटने की बनेगी रणनीति व्यवहार कुशल बनें अधिकारी, पब्लिक का जीतें विश्वास पटना सिटी. जाम की समस्या से निबटने के लिए ठोस रणनीति बनायी जायेगी, ट्रैफिक पुलिस को लगाया गया है. पुलिस पदाधिकारी व्यवहार कुशल बनें, तो जनता का विश्वास जीत सकते हैं, तभी अपराध व अपराधी नहीं पनप पायेगा. यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement