साहित्य में अपनी पहचान बनाएं युवा आइआइबीएम सभागार में परिचर्चा का आयोजनलाइफ रिपोर्टर पटना कविवर गोपाल सिंह नेपाली फाउंडेशन की ओर से शनिवार को युवा साहित्कारों को उत्साहित करने के लिए परिचर्चा का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम अाइअाइबीएम सभागार में हुआ. परिचर्चा का विषय ‘वर्तमान साहित्य में युवाओं की भागीदारी’ था. इसी अवसर पर संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष युवा लेखकों को सम्मान प्रदान करने की बात कही गयी. इस दिशा में शनिवार को प्रथम पहल की गयी है. कार्यक्रम की शुरुआत में अपनी कई किताबों के लिए चर्चित लेखक डॉ. कुमार अरुणोदय को साहित्य भूषण सम्मान प्रदान किया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज समाज, देश और दुनिया के विकास में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है. देश के युवाओं से लोगों को काफी अाशाएं है, काफी उम्मीदें हैं. कहीं न कहीं देश में परिवर्तन इन्हीं के हाथों हो सकता है. उन्होंने युवाओं को संकल्प लेने को कहा कि हमेशा गरीब, लाचार एवं जरूरतमंद लोगों की मदद करें. युवाओं से ही देश का भला हो सकता है. जरूरतमंद लाेगों की मदद करना अपने आप में बड़ी बात होती है. युवाओं का रूझान हर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है और इसी कारण युवा पीढ़ी काफी तेजी से तरक्की कर रही है. साहित्य में रूझान होने से उनकी एक अलग पहचान भी बन सकती है. साहित्य में रुचि रखने वाले युवा वर्ग की एक अलग पहचान बन जाती है. इन सारी बातों की चर्चा सभागार में हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन पटना कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ प्रोफेसर नवल किशोर चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने वरिष्ठ और कनिष्ठ साहित्यकारों का स्वागत किया और उनके अनुभवों की चर्चा की. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती निशा झा थीं.डॉ. सविता सिंह नेपाली ने संस्था की संस्थापिका होने के नाते युवाओं के लिए सरकार से अपील की कि जिन युवाओं के कंधों पर परिवार, समाज और सरकार का भार होता है, उन्हें हर तरह का सहयोग और सम्मान मिलना चाहिए. कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों का स्वागत संस्था के संस्थापक सदस्य एवं बिहार राष्ट्रभाषा परिषद् के पूर्व अध्यक्ष डॉ. शिववंश पांडे ने किया. इस मौके पर दूरदर्शन के पदाधिकारी शम्भू पी. सिंह, डॉ मिथिलेश मिश्र, बलभद्र कल्याण, डॉ कमला प्रसाद, नृपेंद्र नाथ गुप्त, संगीत नाटक एकेडमी के अध्यक्ष आलोक धन्वा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. नेपाली फाउंडेशन की ओर से मुख्य अतिथि श्रीमती निशा झा को भी सम्मानित किया गया. मौके पर कई लोगों ने अपनी रचनाओं की चर्चा की एवं कविता सुनायी. युवा कवि राकेश प्रियदर्शी ने युवाओं को साहित्य से जुड़ने का निवेदन किया.
साहत्यि में अपनी पहचान बनाएं युवा
साहित्य में अपनी पहचान बनाएं युवा आइआइबीएम सभागार में परिचर्चा का आयोजनलाइफ रिपोर्टर पटना कविवर गोपाल सिंह नेपाली फाउंडेशन की ओर से शनिवार को युवा साहित्कारों को उत्साहित करने के लिए परिचर्चा का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम अाइअाइबीएम सभागार में हुआ. परिचर्चा का विषय ‘वर्तमान साहित्य में युवाओं की भागीदारी’ था. इसी अवसर पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement