दुकानों में कई ऐसी दवाइयां मिली हैं जिनका बैच नंबर नहीं है और फिजिशियन सैंपल भी पाये गये हैं. उन सभी को सील किया गया है. बिहार स्टेट ड्रग कंट्रोलर रमेश कुमार ने कहा कि छापेमारी अभी जारी रहेगी. आम लोगों से दुकानों की मिली जानकारी के मुताबिक सभी दुकान व एजेंसी की सूची तैयार की जा रही है और इन दुकानों में भी छोपमारी शुरू होगी.
जिस दुकान में टैक्स चोरी या गलत तरह से दवा मंगा कर बेचने का मामला आयेगा, उनके ऊपर एफआइआर की जायेगी. अभी देर रात तक छापेमारी के बाद रिपोर्ट तैयार होगी.