17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेखौफ अपराधी. घरवालों का हाथ-पांव बांध लूट ली छह लाख की संपत्ति

पटना सिटी: अगमकुआं थाना क्षेत्र में थाने से महज 50 गज की दूरी पर स्थित बहादुरपुर हाउसिंग काॅलोनी सेक्टर आठ के एल 162 नंबर के मकान में हथियारबंद अपराधियों ने घर में घुस डेढ़ घंटे तक लूटपाट की. घटना के संबंध में पीड़ित व्यवसायी राजेश कुमार ने बताया कि सात की संख्या में रहे बदमाशों […]

पटना सिटी: अगमकुआं थाना क्षेत्र में थाने से महज 50 गज की दूरी पर स्थित बहादुरपुर हाउसिंग काॅलोनी सेक्टर आठ के एल 162 नंबर के मकान में हथियारबंद अपराधियों ने घर में घुस डेढ़ घंटे तक लूटपाट की. घटना के संबंध में पीड़ित व्यवसायी राजेश कुमार ने बताया कि सात की संख्या में रहे बदमाशों ने लूटपाट की घटना को गुरुवार की मध्य रात लगभग एक बजे से ढाई बजे के बीच अंजाम दिया. लूटपाट की वारदात के बाद मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सायली धूरत सबला राम व डीएसपी हरि मोहन शुक्ला भी पहुंचे और मामले में छानबीन की. डॉग स्क्वायड भी मौके पर आया और घटना की जांच की.
सात-आठ की संख्या में घुसे थे अपराधी
पीड़ित व्यवसायी राजेश ने बताया कि घर के समीप एक निर्माणाधीन मकान के रास्ते छत पर सात-आठ की संख्या में बदमाश घुस गये थे. दरअसल छत के कमरे में सोनेवाला भगीना कुमार सौरव सिंह शादी समारोह में शामिल होने गया था, इसलिए छत का गेट खुला था, जब वह रात्रि दो बजे आया, तो देखा कि छत से सटा मेन गेट खुला है. इसी बीच एक बदमाश जो गमछा से अपना चेहरा ढंके था, वह सौरव को पकड़ लिया और रजाई के कवर को फाड़ कर उसका हाथ- पांव बांध दिया. अपराधी उसे बड़े भाई अरविंद सिंह के कमरे में ले गये, जहां पर भाभी निशा देवी, उनकी बहन नीतू व भाई बिट्टू थे, साथ ही चार बच्चे भी सो रहे थे. इन लोगों के भी हाथ-पांव बांध कर कमरे में मौजूद पांच बदमाश बच्ची को गोद में उठा धमकी दे रहे थे. इसके बाद बदमाशों ने उनसे चाबी ले ली.
अलमारी तोड़ निकाले रुपये व गहने
पीड़ित ने बताया कि एक कमरे से बदमाशों ने अलमीरा तोड़ रुपये व गहने निकाल लिये थे, जबकि दूसरे कमरे में भी अलमारी की चाबी छीन कर रुपये व गहने निकाल लिये. बदमाशों ने एक लाख 40 हजार रुपये , करीब ढाई लाख रुपये से अधिक के गहने, जिसमें भाभी व बहन के गले से सोने की चेन व कानबाली भी शामिल हैं, छीन ली. व्यवसायी राजेश ने बताया कि कोइलवर में रहनेवाली बहन की अलमारी को तोड़ कर उसमें रखे गहने व बैंक में जमा करने को 50 हजार रुपये बहन ने दिया था, उसे भी छीन लिया. साथ ही तीन स्मार्ट फोन भी उठा कर ले गये, जिनके सिम घटनास्थल पर ही फेंक दिये गये.
बच्ची को दूध गरम कर पिलाया
परिजनों ने बताया कि पांच माह की बच्ची को गोद में उठा बदमाशों ने पहले धमकी दी़. वहीं बदमाशों की गोद में जब बच्ची रोने लगी, तो बदमाशों ने उसे अपने हाथों से दूध भी गरम कर पिलाने के लिए दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें